|
पेस और ड्लोही फ़्रेंच ओपन फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के लूकास ड्लोही की जोड़ी फ़्रेंच ओपन टेनिस के फ़ाइनल में पहुँच गई है. पुरुष डबल्स के सेमी फ़ाइनल में पेस और ड्लोही ने शीर्ष वरीयता प्राप्त कनाडा के डेनियल नेस्टर और सर्बिया के नेनाद ज़िमोनइच की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6 और 7-6 से मात दी. नतीजा भले ही दो सेटों में ही निकल गया लेकिन मुक़ाबला कड़ा रहा, इसका अंदाज़ा इसी से लगता है कि दोनों सेट टाई ब्रेकर में गए. तीसरी वरीयता प्राप्त पेस और ड्लोही की जोड़ी ने नेस्टर और ज़िमोनइच को हावी होने नहीं दिया. तो नेस्टर और ज़िमोनइच ने भी उन्हें बराबर की टक्कर दी. पहला सेट टाई ब्रेकर में गया. टाई ब्रेकर में पेस का अनुभव काम आया और पेस-ड्लोही ने टाई ब्रेकर 7-4 से जीता. दूसरे सेट में भी स्थिति कमोबेश ऐसी ही रही और इस बार टाई ब्रेकर में पेस और ड्लोही 7-5 से जीते. | इससे जुड़ी ख़बरें पेस सेमीफ़ाइनल में, भूपति बाहर02 जून, 2009 | खेल की दुनिया पेस-भूपति ने मैच जीते, सानिया हारीं29 मई, 2009 | खेल की दुनिया भूपति फ़ाइनल में, पेस का सफ़र ख़त्म29 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति सेमीफ़ाइनल में पहुँचे, पेस हारे27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया पेस और भूपति क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे26 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति जीते, लेकिन बोपन्ना हार गए24 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति दूसरे दौर में पहुँचे23 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति, पेस जीते और सानिया फिर हारीं22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||