|
भारत के लिए मिला-जुला दिन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन में भारतीय खिलाड़ियों के लिए सोमवार का दिन मिला-जुला रहा. महेश भूपति अपने जोड़ीदार बहामास के मार्क नोल्स के साथ पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. लेकिन मिक्स्ड डबल्स में वे अपनी जोड़ीदार सानिया मिर्ज़ा के साथ तीसरे दौर का मैच हार गए.
मिक्स्ड डबल्स के इस मैच में उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि भारत के लिएंडर पेस और ज़िम्बाब्वे की कारा ब्लैक की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने मात दी. भूपति और नोल्स ने क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए भारत के ही प्रकाश अमृतरात और पाकिस्तान के एसाम-उल-हक़ क़ुरैशी को 6-4, 5-7, 7-6, 6-0 से मात दी. हालाँकि भूपति और नोल्स के लिए यह मैच आसान नहीं रहा. उन्होंने पहला सेट 6-4 से आसानी से जीत लिया था. मुक़ाबला लेकिन दूसरे सेट में प्रकाश अमृतराज और एसान ने वापसी की और 7-5 से सेट जीत लिया.
तीसरे सेट में कड़ी टक्कर हुई और मुक़ाबला टाई ब्रेकर तक गया. टाई ब्रेकर में भूपति और नोल्स ने जीत हासिल की. चौथे सेट में भूपति और नोल्स ने ज़बरदस्त टेनिस का प्रदर्शन किया और हावी होकर खेल दिखाया. वे इस सेट में 4-0 से आगे चल रहे थे जब बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा. लेकिन इससे कुछ ख़ास असर नहीं हुआ. भूपति और नोल्स ने तीसरा सेट 6-0 से जीतकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली. पुरुष डबल्स में भूपति की जीत तो हो गई लेकिन मिक्स्ड डबल्स का मैच वे हार गए. | इससे जुड़ी ख़बरें डबल्स में सानिया जीतीं, पेस हारे25 जून, 2009 | खेल की दुनिया एकल मुक़ाबलों से सानिया की विदाई24 जून, 2009 | खेल की दुनिया फ़ेडरर ने जीत से की शुरुआत22 जून, 2009 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा विंबलडन के दूसरे दौर में22 जून, 2009 | खेल की दुनिया विंबलडन में नहीं खेलेंगे चैम्पियन नडाल20 जून, 2009 | खेल की दुनिया फ़ेडरर जीत गए फ्रेंच ओपन07 जून, 2009 | खेल की दुनिया पेस-ड्लोही ने जीता फ़्रेंच ओपन ख़िताब06 जून, 2009 | खेल की दुनिया टेनिस के शीर्ष खिलाड़ी की ऐतिहासिक हार31 मई, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||