|
साइना ने जीता इंडोनेशियन ओपन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की साइना नेहवाल ने इंडोनेशियन ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप का ख़िताब जीत लिया है. जकार्ता में हुए फ़ाइनल में उन्होंने चीन की लिन वांग को तीन गेम तक चले मैच में 12-21, 21-18 और 21-9 से मात दी. पहली बार साइना ने कोई सुपर सिरीज़ ख़िताब पर क़ब्ज़ा किया है. साइना नेहवाल दुनिया की नंबर तीन खिलाड़ी चीन की लिन वांग से पहला गेम 12-21 से हार गई थी. शानदार खेल लेकिन अगले दो गेम में उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. दूसरा सेट 21-18 से जीतने के बाद साइना का उत्साह बढ़ गया और तीसरे गेम में भी उन्होंने और भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. तीसरे गेम में तो उन्होंने लिन वांग को कोई मौक़ा नहीं दिया. इस बार उन्होंने 21-9 से जीत हासिल की और इंडोनेशियन ओपन का ख़िताब अपने नाम कर लिया. साइना ने पहली बार कोई सुपर सिरीज़ का ख़िताब जीता है. ख़िताबी जीत हासिल करने पर उन्हें ईनाम के रूप में 18750 अमरीकी डॉलर की राशि मिली. | इससे जुड़ी ख़बरें सेमीफ़ाइनल में हार गईं साइना20 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया साइना के नाम एक और उपलब्धि19 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया साइना बनीं विश्व जूनियर चैम्पियन02 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया सेमी फ़ाइनल में पहुँची साइना26 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया सेमीफ़ाइनल में हार गईं साइना28 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया साइना नेहवाल की ख़िताबी जीत14 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया क्वार्टर फ़ाइनल में हार गईं साइना13 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया साइना नेहवाल क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँची11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||