|
फिर मुश्किल में ललित मोदी! | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान में क्रिकेट संघ ने किसी भी आधिकारिक पद के लिए उसका राजस्थान का मूल निवासी होना ज़रूरी कर दिया है. संघ की साधारण सभा ने इस नए नियम पर अपनी मुहर भी लगा दी है. समझा जाता है कि इससे ललित मोदी की वापसी में बड़ी रुकावट पैदा हो गई है. इस साल विवादों के बीच क्रिकेट संघ के चुनाव हुए तो मोदी को एक प्रशासनिक अधिकारी संजय दीक्षित के मुकाबले में सत्ता गँवानी पड़ी. मोदी पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी सरकार के दौरान वर्ष 2005 में इस संघ के अध्यक्ष चुने गए और 38 साल पुराना रुंगटा गुट का दबदबा ख़त्म हो गया. चुनावी मुद्दा मोदी को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का क़रीबी समझा जाता है क्योंकि कांग्रेस ने हाल के विधानसभा और लोकसभा चुनावों में इसे अपना चुनावी मुद्दा बनाया था.
इससे पहले किसी को क्रिकेट संघ का पदाधिकारी होने के लिए राजस्थान में उसके पास 200 गज़ का भूखंड होना ज़रूरी था. मोदी जब अध्यक्ष चुने गए थे तो उन्हें नागौर का निवासी बताया गया था क्योंकि वहां उनके पास ज़मीन का एक टुकड़ा था. मगर इसे चुनौती मिली और उनके विरोधियों ने उन पर खुद को राजस्थान का निवासी साबित करने के लिए कथित तौर पर हेराफेरी करने का आरोप लगाया. दुरुपयोग इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज़ कराई जा चुकी है और पुलिस इसकी जाँच कर रही है. मोदी इन आरोपों को ग़लत बताते रहे हैं. मोदी के विरोधी उन पर क्रिकेट संघ का दुरुपयोग करने जैसे आरोप भी लगते रहे हैं. मोदी ने दावा किया था कि उन्होंने राजस्थान में खेल का विकास किया है. बहरहाल राजस्थान में सत्ता बदलने के साथ ही उनके लिए मुश्किलें भी शुरू हो गई हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें आईपीएल-आईसीएल किस्सा कब सुलझेगा? 26 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया मोदी दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड के दौरे पर24 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया 'मतगणना को छोड़, बाक़ी दिन मैच होंगे'06 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया ललित मोदी राजस्थान में चुनाव हारे01 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया 'आईपीएल मैच जयपुर से हटाने की बात'17 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया ललित मोदी पर 'धोखाधड़ी' का मुक़दमा15 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारत में होगी ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग 28 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया बीसीसीआई की बढ़ती ताक़त चिंताजनक01 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||