|
आईपीएल-आईसीएल किस्सा कब सुलझेगा? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अभी तो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और विद्रोही इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के बीच पूरी तरह सुलह हुई भी नहीं है कि एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. मुसीबत यह है कि अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में इस साल छह से 26 अक्तूबर तक अमरीकी प्रीमियर लीग खेले जाने की घोषणा हो गई. आश्चर्य की बात यह है कि इसमें भाग लेने वाली टीमों पर नज़र डालें तो सभी खिलाड़ी वही हैं जो आईसीएल में खेल रहे थे. जाहिर है आईसीएल के आयोजकों को अभी तक आईपीएल से समझौता होने का भरोसा नहीं है. ग़ौरतलब है कि आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी संघ अभी अमरीका में काम नहीं कर रहा है. आपसी मतभेद के कारण आईसीसी को अपनी मान्यता वापस लेनी पड़ी और पिछले दो साल से वहाँ क्रिकेट का आयोजन मनमाने ढंग से ही हो रहा है. अमरीका में क्रिकेट अमरीका में क्रिकेट..? इसमें चौकाने वाली कोई बात नहीं है. क्रिकेट मैचों का आयोजन समय-समय पर अमरीका के विभिन्न शहरों में होता रहा है. इस कारण 2008 के अंत में आईपीएल के अधिकारी अमरीका में कुछ प्रदर्शनी मैच आयोजित करना चाहते थे पर कुछ ही महीनों में समय ऐसा बदला कि आईपीएल अमरीका की सुध-बुध छोड़कर दूसरे सीज़न को बचाने में व्यस्त हो गया. इसका फ़ायदा उठाकर आईसीएल ने अमरीकी प्रीमियर लीग की नींव रख दी. इसके आयोजन के लिए चुना गया न्यूयॉर्क के निकट स्थित स्ट्रैटन द्वीप जिससे न्यूयॉर्क-न्यू जर्सी इलाक़े में रहने वाले दक्षिण एशिया मूल के लोगों को वहाँ जमा किया जा सके. अमरीकी क्रिकेट लीग में खेलने वाली टीमें पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से भरी होंगी. इससे लोगों को आकर्षित करना कोई मुश्किल काम नहीं होना चाहिए. विश्वास की कमी पर जब आईपीएल से सुलह की बात चल रही हो तो यह पलट वार क्यों? आईसीएल के मालिकों को आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी पर भरोसा नहीं है? क्या आईपीएल का दूसरा सीज़न जब खटाई में पड़ता दिखा तो दबाव में आकर मोदी आईसीएल के साथ हाथ मिलाने को राज़ी हो गए. औपचारिक मोहर आईसीसी की बैठक में लगने की बात तय हुई थी. इसलिए पाकिस्तान ने जून में होने वाली आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्वकप के लिए अपने 30 खिलाड़ियों के दल में आईसीएल से जुड़े तीन खिलाड़ियों के नाम भी शामिल कर लिए थे. पर जैसे ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस पर एतराज़ जताया, आईसीएल के कान खड़े हो गए. अब ख़तरा यह है कि आईपीएल के दूसरे सीज़न की शुरुआत ठीक-ठाक रही तो मोदी को आईसीएल से सुलह करने पर बाध्य करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन हो सकता है. इसी को देखते हुए आईसीएल ने नया मोर्चा खोलकर आईपीएल के सामने चुनौती पेश कर दी है.
नए मोर्चे को आईसीएल को कितनी गंभीरता से ले रहा है, इसका अंदाज़ा इस बात से लग जाता है कि अमरीकी प्रीमियर लीग के मुख्य कार्यकारी पद पर डॉन लॉकरबी को नियुक्त किया गया. लॉकरबी अमरीकी नागरिक हैं और वेस्टइंडीज में आयोजित 2007 विश्वकप में वे सभी स्टेडियमों के रख-रखाव के लिए ज़िम्मेदार थे. इसके साथ ही आईसीएल के पास अमरीका में अपना अलग टीवी चैनल भी है. इसलिए स्ट्रैटन द्वीप पर नहीं पहुँच पाने वाले क्रिकेट प्रेमी भी इन मैचों को आसानी से देख पाएँगे. अब आईपीएल को तय करना है कि क्या वह आईसीएल से हाथ मिलाकर आगे बढ़ेगा या फिर अपने लिए अलग रास्ता ही चुनेगा. एक बात तो तय है, फ़ैसला चाहे कुछ भी हो आईपीएल बनाम आईसीएल का किस्सा इतनी आसानी से सुलझने वाला नहीं है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'आईपीएल और आईसीएल के बीच हों मैच'11 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया सबसे अधिक बोली लगी धोनी की20 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'आईसीएल को मान्यता दे बीसीसीआई'26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया आईसीएल का ट्वेन्टी-20 टूर्नामेंट नवंबर में24 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया इंडियन क्रिकेट लीग को मिला सहारा22 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया वॉर्न-मैकग्रा भारतीय लीग से जुड़ सकते हैं25 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया लारा क्रिकेट से संन्यास ख़त्म करेंगे24 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया बीसीसीआई को कपिल देव की चुनौती10 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||