|
सुपर-8 मुक़ाबले में भारत की चुनौती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ट्वेन्टी-20 में क्रिकेट में किसी भी दिन कोई भी टीम जीत सकती है जैसा कि हमने विश्व कप के लीग मुक़ाबलों में देखा भी. आस्ट्रेलिया जैसी टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई. क्रिस गेल ने एक शानदार पारी खेल कर पासा पटल दिया. इसे देखते हुए लगता है कि सुपर आठ में भारत के लिए इंग्लैंड, दक्षिण अफ़्रीका और वेस्टइंडीज मुश्किल पैदा कर सकते हैं. काग़ज़ों पर भारत की टीम ज़्यादा ताक़तवर है. आईपीएल में खेलने की वजह से भारत के खिलाड़ियों पास अनुभव ज़्यादा है. उसे पता है कि उतार-चढ़ाव कैसे होते हैं और दबाव से कैसे निपटना है. यह भारत का सकारात्मक पक्ष है. छुपा रुस्तम भारत की बैटिंग लाइन भी काफ़ी मज़बूत है बावज़ूद इसके कि वीरेंदर सहवाग चोट के कारण टीम के बाहर हैं जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर नहीं दिख रहा है. काग़ज़ पर भारत की टीम भले ही मज़बूत हो लेकिन वेस्टइंडीज़ के पास एक-दो ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो किसी भी परिस्थिति में धुआँधार बल्लेबाज़ी कर किसी भी टीम को हरा सकते हैं. लोगों की नज़र में भारत के बाद दक्षिण अफ़्रीका की टीम इस प्रतियोगिता को जीतने की प्रबल दावेदार है. वह भी एक बहुत मज़बूत टीम है. इस ग्रुप में इंग्लैंड ही सबसे कमज़ोर टीम है जिसके पास ट्वेन्टी 20 का अनुभव सबसे कम है. वेस्टइंडीज़, दक्षिण अफ़्रीका और भारत में से दो टीमें सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई करेंगी लेकिन भारत और दक्षिण अफ़्रीका की संभावना सबसे अधिक है. दोनों को वेस्टइंडीज़ परेशान कर सकती है. इंग्लैंड भी प्रतियोगिता में बड़ा उलट-फेर कर सकती है. ऐसा भी हो सकता है कि भारत ही बाहर हो जाए. वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल एक दिवसीय और टेस्ट क्रिकेट के अच्छे बल्लेबाज़ हैं. अब जब वे ट्वेन्टी 20 खेल रहे हैं तो ऐसा लगता है कि क्रिस गेल और ट्वेन्टी 20 एक-दूसरे के लिए बने हैं. क्रिस गेल के अलावा रामनरेश सरवन की टीम में वापसी हुई है. वहीं वेस्टइंडीज के पास ब्रैवो और टेलर जैसे गेंदबाज़ हैं. दोनों आईपीएल खेल कर आए हैं और अच्छी गेंदबाज़ी करते हैं. ये सभी ऐसे खिलाड़ी है जो कभी भी किसी मैच का पासा पलट सकते हैं. ट्वेन्टी 20 में यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि एक-दो ओवर भी परिणाम बदल सकते है. ख़तरनाक गेल भारत अगर क्रिस गेल पर नियंत्रण पा लेती है तो उसकी जीत की संभावना 70-80 फ़ीसदी हो जाती है. यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि ट्वेन्टी 20 का जन्म इंग्लैंड में हुआ और घरेलू स्तर पर सबसे अधिक ट्वेन्टी 20 के मैच भी वहीं खेले गए. इतना सब होने के बाद भी वह ट्वेन्टी 20 में बहुत पीछे हैं. इसका एक कारण यह है कि उसके पास अच्छे बल्लेबाज़ों की कमी है. पीटरसन टेस्ट और वनडे क्रिकेट के बहुत अच्छे बल्लेबाज़ है लेकिन वे आईपीएल में बढ़िया नहीं खेल पाए. लेकिन इंग्लैंड के पास रवि बोपारा जैसा खिलाड़ी भी है. जो तेज़ खेल सकते हैं. इंग्लैंड की सबसे बड़ी कमज़ोरी कप्तान कॉलिंगवुड हैं. वे न वनडे के तेज़ खिलाड़ी हैं और टेस्ट ही धैर्यपूर्वक खेलते हैं. अब अगर टीम का कप्तान ही ट्वेन्टी 20 की आक्रामकता नहीं दिखाता है तो यह टीम की सबसे बड़ी कमज़ोरी है.
दक्षिण अफ़्रीका के ज़्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में खेले हुए हैं. उसका अनुभव भी उनके साथ है. ग्रैम स्मिथ आईपीएल में बहुत अच्छा तो नहीं खेल पाए लेकिन वे अच्छे बल्लेबाज़ हैं. उसके पास ज़ाक कैलिस जैसा खिलाड़ी भी है. हम अगर दूसरे ग्रुप की बात करें तो इस बात पर हैरानी नहीं चाहिए कि अनुमान से अलग फ़ाइनल मैच भारत-दक्षिण अफ़्रीका की जगह भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाए. न्यूज़ीलैंड की ट्वेन्टी 20 टीम बहुत मज़बूत है. उसके पास जैकब ओरम, जेसी राइडर, डेनियल वेटोरी, रॉस टेलर जैसे मज़बूत और सक्षम खिलाड़ी हैं. दावेदार श्रीलंका की टीम भी ख़तरनाक हो सकती है. अजंता मेंडिस, मुथैया मुरलीधरन और लसिथ मलिंगा जैसे ख़तरनाक़ गेंदबाज़ उसे और ख़तरनाक बनाते हैं. उन्हें खेलना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है. इस तरह भारत और दक्षिण अफ़्रीका के अलावा श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड इस प्रतियोगिता के प्रबल दावेदार हैं. पाकिस्तान के पास ट्वेन्टी 20 अनुभव बहुत अधिक नहीं है. उनकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी देखकर मुझे नहीं लगता कि वे सेमीफ़ाइनल तक पहुँच पाएँगे लेकिन क्रिकेट में बहुत अनुमान नहीं लगाया जा सकता है. भारत के लिए प्रज्ञान ओझा और हरभजन सिंह की स्पिन गेंदबाज़ी और ज़हीर ख़ान का स्वस्थ होना काफ़ी महत्वपूर्ण हो सकता है. (लेखक अंग्रेज़ी अख़बार 'हिंदुस्तान टाइम्स' के खेल सलाहकार हैं.) |
इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका ने वेस्टइंडीज़ को हराया10 जून, 2009 | खेल की दुनिया चोटिल सहवाग टी-20 से बाहर हुए09 जून, 2009 | खेल की दुनिया पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका जीते09 जून, 2009 | खेल की दुनिया बांग्लादेश टी-20 विश्व कप से बाहर08 जून, 2009 | खेल की दुनिया भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच अभ्यास मैच01 जून, 2009 | खेल की दुनिया पाकिस्तान को मैच नहीं, पैसा चाहिए29 मई, 2009 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में बंगलौर की भिड़ंत हैदराबाद से24 मई, 2009 | खेल की दुनिया डेक्कन चार्जर्स आईपीएल चैंपियन24 मई, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||