|
बांग्लादेश टी-20 विश्व कप से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आयरलैंड ने टी-20 विश्व कप के लीग मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया है और इसके साथ ही बांग्लादेश प्रतियोगिता से बाहर हो गया है. यह बांग्लादेश की लगातार दूसरी हार थी. आयरलैंड को अभी भारत के साथ एक और लीग मैच खेलना है लेकिन चूँकि बांग्लादेश दोनों मैच हार गया है इसलिए ग्रुप ए से भारत और आयरलैंड सुपर आठ में पहुँच गए हैं. आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 137 रन बनाए जिसे आयरलैंड ने दस गेंदें रहते ही पूरा कर लिया. भारत के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन करने वाले बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ तमीम इक़बाल और मशरफ़ मोर्तजा के अलावा बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज़ अधिक रन नहीं बना सके. तमीम ने 22 रन बनाए जबकि मोर्तजा ने 16 गेंदों में 33 रन बनाए. इसके जवाब में आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट मात्र छह रन पर गिरा. आउट होने वाले बल्लेबाज़ थे जेपी ब्रे. इसके बाद नील ओ ब्रायन और पोटरफ़ील्ड ने दूसरे विकेट की साझेदारी में 55 रन बनाए. ब्रायन ने 25 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 40 रन बनाए जबकि पोटरफ़ील्ड ने 23 रनों का योगदान किया. आयरलैंड की ओर से एक और बल्लेबाज़ केजे ओ ब्रायन ने भी ज़बर्दस्त खेल का परिचय दिया और आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 17 गेंदों में 39 रन बनाए. आयरलैंड ने चार विकेट खोकर दस गेंदें रहते हुए ही जीत के लिए निर्धारित 138 रन बना लिए. भारत और आयरलैंड 10 जून को लीग मैच खेलेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'टेस्ट की क़ीमत पर ट्वेन्टी-20 नहीं' 02 जून, 2009 | खेल की दुनिया ट्वेंटी-20 में भारत-पाक की टक्कर03 जून, 2009 | खेल की दुनिया अभ्यास मैच में भारत पाकिस्तान से जीता03 जून, 2009 | खेल की दुनिया भारत के सामने 159 रन का लक्ष्य03 जून, 2009 | खेल की दुनिया साइमंड्स को अनुशासन तोड़ने की सज़ा04 जून, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया पर वेस्टइंडीज़ की जीत06 जून, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड ने स्कॉटलैंड को हराया06 जून, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||