BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 06 जून, 2009 को 19:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया पर वेस्टइंडीज़ की जीत
क्रिस गेल
क्रिस गेल ने 50 गेंदों पर 88 रन बनाए
दूसरे ट्वेन्टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया पर सात विकट से जीत दर्ज की है.

वेस्टइंडीज़ की इस जीत की नींव क्रिस गेल और एंड्री फ़्लेचर की सलामी जोड़ी ने रखी. इस जोड़ी ने 133 रन की तूफ़ानी पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया की 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिस गेल ने धूआँधार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और 50 गेंदों पर छह छक्कों और छह चौकों की मदद से 88 रन बनाए जबकि फ़्लेचर ने 32 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए.

इस जोड़ी की आतिशी पारी की बदौलत ही वेस्टइंडीज़ ने जीत का लक्ष्य चार ओवर शेष रहते हुए तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

वेस्टइंडीज़ का पहला विकेट 133 रन पर फ़्लेचर का गिरा जबकि दूसरे विकेट के रुप में गेल गए जबतक टीम का स्कोर 157 रन पहुँच चुका था. जबकि तीसरा विकेट ज़ेवियर मार्शल गिरा. लेकिन तबतक टीम जीत के क़रीब बहुँच चुकी थी.

वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ी के सामने ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज़ नहीं चल सका और ब्रेट ने चार ओवर में 56 रन दिए. हालाँकि वो एक विकेट लेने में कामयाब रहे. मिचेल जॉनसन ने चार ओवर में 36 रन दिए लेकिन उनके खाते में दो विकेट गए.

आस्ट्रेलिया की पारी

आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुक़सान पर 169 रन बनाए.

ऑस्ट्रलिया की शुरूआत काफ़ी ख़राब रही और पहले ही ओवर में दो विकेट गिर गए. जेरोम टेलर ने वॉटसन और कप्तान रिकी पोटिंग को बिना खाता खोले पवैलियन लौटा दिया.

डेविड वॉर्नर ने 53 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन की तुफानी पारी खेली. माइक हसी ने 15 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्कें की मदद से 28, वहीं डेविड हसी ने तीन छ्ककों की मदद से 27 रन बनाए जबकि ब्रैड हैडिन ने 24 रनों का योगदान दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
विश्व कप के पहले ही दिन उलटफेर
05 जून, 2009 | खेल की दुनिया
टेस्ट और वनडे से आगे ट्वेन्टी-20
04 जून, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>