BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 05 जून, 2009 को 19:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्व कप के पहले ही दिन उलटफेर

टॉम ग्रूथ
टॉम ग्रूथ ने नेदरलैंड्स की जीत में अहम भूमिका निभाई

दूसरे ट्वेंटी-20 विश्व कप के पहले ही मैच में नेदरलैंड्स ने मेज़बान इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर सनसनी फैला दी है.

इंग्लैंड ने नेदरलैंड्स के सामने जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य रखा था और नेदरलैंड्स ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अंतिम ओवर की आख़िरी गेंद पर जीत हासिल कर तहलका मचा दिया. लिया.

इंग्लैंड अब अपने अगले मैच में रविवार सात जून को ओवल में पाकिस्तान से टकराएगा. नेदरलैंड्स का अगला मैच नौ जून को पाकिस्तान के साथ होगा.

 डच क्रिकेट को इस जीत से बहुत बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा, हम अब सुपर एट के लिए क्वालिफ़ाइ करना चाहते हैं
येगोन स्मिट्स, कप्तान, नेदरलैंड्स

इस शानदार जीत को नेदरलैंड्स के 37 वर्षीय कप्तान येगोन स्मिट्स ने एक बड़ी जीत बताया.

उन्होने कहा,"डच क्रिकेट को इस जीत से बहुत बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा, हम अब सुपर एट के लिए क्वालिफ़ाइ करना चाहते हैं, और अगर सेमीफ़ाइनल तक पहुँच गए तो ये बहुत ख़ास बात होगी."

वहीं हार पर निराश इंग्लैंड के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने कहा,"हमारे लिए इस हार को स्वीकार कर पाना बहुत कठिन हो रहा है, हमने उनको सबसे कमज़ोर टीम समझा था और आज उन्होंने पूरे हक़ के साथ जीत हासिल की, हमारे खिलाड़ी बहुत ही ज़्यादा निराश हैं और अब रविवार के मैच में हमें बहुत ही ज़्यादा बेहतर खेल दिखाना होगा."

मैच

नेदरलैंड्स के ग्रूथ ने तेज़ी से रन बटोरे

प्रतियोगिता के पहले मैच में नेदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया.

इंग्लैंड ने 20 ओवरों में पाँच विकेट खोकर 162 रन का स्कोर खड़ा किया.

इंग्लैंड की शुरूआत काफ़ी शानदार रही और ओपनर रवि बोपारा और ल्यूक राइट ने पहले विकेट के लिए 102 रन बनाए.

 हमारे खिलाड़ी बहुत ही ज़्यादा निराश हैं और अब रविवार के मैच में हमें बहुत ही ज़्यादा बेहतर खेल दिखाना होगा
पॉल कॉलिंगवुड, कप्तान, इंग्लैंड

बोपारा ने 46 रन (34 गेंद) और ल्यूक राइट ने 71 रन (49 गेंद) बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे नेदरलैंड्स के बल्लेबाज़ों ने धुआँधार खेल दिखाया.

विकेटों के गिरने के बावजूद उनका दबदबा कभी भी कम नहीं पड़ा. इंग्लैंड की ओर से जहाँ एक भी छक्का नहीं लगा वहीं नेदरलैंड्स के बल्लेबाज़ों ने चार-चार छक्के जड़े.

टॉम ग्रूथ ने सबसे अधिक 49 रन (30 गेंद) बनाए.

उदघाटन समारोह रद्द

इंग्लैंड में दूसरे ट्वेंटी-20 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन के आयोजन को लेकर आशाएँ बाँधे आयोजकों को एक बार फिर मायूस होना पड़ा.

बारिश के कारण खेल देर से शुरु हुआ

बारिश के कारण टी-20 विश्व कप का उदघाटन कार्यक्रम रद्द कर देना पड़ा और मैच का समय भी आगे बढ़ाना पड़ा.

इंग्लैंड में 1999 और 2004 में एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप का आयोजन किया था और दोनों ही बार उदघाटन समारोह उत्साहवर्धक नहीं रह सका था जिस कारण इस बार सबको उम्मीद थी कि कुछ विशेष होगा.

उदघाटन समारोह का आरंभ स्थानीय समय के अनुसार चार बजकर 40 मिनट से सवा पाँच बजे तक तय था.

लेकिन बारिश को नहीं रूकता देख आख़िर सवा पाँच बजे आयोजकों ने उदघाटन समारोह को रद्द कर दिया और लॉर्ड्स के भीतर लाउडस्पीकर पर अंग्रेज़ी फ़िल्म सिंगिंग इन द रेन के गाने बजाए जाने लगे.

हालाँकि उद्घाटन समारोह के लिए दर्शकों में ख़ासा उत्साह था और लोग रंग-बिरंगी छतरियाँ ताने स्टेडियम में डटे हुए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>