BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 01 जून, 2009 को 16:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच अभ्यास मैच

आयरलैंड और नेदरलैंड्स के बीच खेला जा रहा अभ्यास मैच
लॉर्ड्स के मैदान पर आयरलैंड और नेदरलैंड्स के बीच खेला जा रहा अभ्यास मैच
इंग्लैंड में हो रही आईसीसी ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत आज न्यूज़ीलैंड के विरूद्ध पहला अभ्यास मैच खेल रहा है.

ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप का शुभारंभ पाँच जून को होगा और उसके पहले सभी 12 टीमें अभ्यास मैच खेल रही हैं.

सोमवार एक जून को भारत-न्यूज़ीलैंड के मैच के अलावा तीन और मैच खेले जा रहे हैं.

लॉर्ड्स के मैदान पर भारत-न्यूज़ीलैंड के अलावा आयरलैंड और नेदरलैंड्स की टीमों के बीच अभ्यास मैच हो रहा है.

वहीं ट्रेंट ब्रिज में ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश और पाकिस्तान-दक्षिण अफ़्रीका के बीच अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं.

एक अभ्यास मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच भी हो रहा है. दोनों टीमें तीन जून को लंदन के ओवल मैदान पर टकराएँगी.

प्रतियोगिता में भारत का पहला मैच शनिवार छह जून को बांग्लादेश के विरूद्ध ट्रेंट ब्रिज में खेला जाना है.

आईसीसी ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप पहली बार दो वर्ष पहले दक्षिण अफ़्रीका मे खेला गया था जहाँ भारत ने एक सनसनीखेज़ फ़ाइनल में पाकिस्तान को पाँच रन से हराकर विश्व कप हासिल किया था.

प्रतियोगिता

दूसरा आईसीसी ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप पाँच जून से 21 जून तक खेला जा रहा है.

प्रतियोगिता में खेल रही 12 टीमों को चार वर्गों में बाँटा गया है.

भारत ए ग्रुप में है जिसमें बांग्लादेश और आयरलैंड अन्य दो टीमें हैं.

ग्रुप दौर के मैच 10 जून को समाप्त हो जाएँगे. इसके बाद आठ टीमें अगले दौर में जाएँगी और 11 से 16 जून तक सुपर एट दौर के मैच खेले जाएँगे.

सेमीफ़ाइनल मैच 18 और 19 जून को होंगे जिसके बाद 21 जून को लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप का फ़ाइनल खेला जाएगा.

प्रतियोगिता में महिलाओं की टीमों का भी मुक़ाबला हो रहा है जिसमें भारत समेत आठ देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

भारतीय टीमभारतीय टीम की घोषणा
ट्वेन्टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है.
ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग के अध्यक्ष ललित मोदीचैम्पियंस लीग की टीमें
ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग प्रतियोगिता आठ से 23 अक्तूबर के बीच भारत में.
सचिन'ट्वेन्टी-20 टीम में नहीं'
सचिन ने कहा है कि वे न्यूज़ीलैंड दौरे पर ट्वेन्टी-20 टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
इससे जुड़ी ख़बरें
न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराया
25 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
विश्व कप के लिए टीम की घोषणा
04 मई, 2009 | खेल की दुनिया
अगले वर्ष पहले खेला जाएगा आईपीएल
17 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
ट्वेन्टी-20 टीम का हिस्सा नहीं सचिन
12 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>