BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 06 जून, 2009 को 14:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
न्यूज़ीलैंड ने स्कॉटलैंड को हराया
जेसी राइडर
स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ जेसी राइडर को आक्रामक शॉट्स खेलने से नहीं रोक पाए

दूसरे ट्वेंटी-20 विश्व कप में इयान बटलर की धारदार गेंदबाज़ी के बूते न्यूज़ीलैंड ने वर्षा से बाधित मैच में स्कॉटलैंड को एक ओवर शेष रहते सात विकेट से हरा दिया.

बारिश के कारण मैच 20-20 ओवरों से घटाकर सात-सात ओवर का कर दिया गया था.

न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाज़ी की दावत दी. स्कॉटलैंड ने सात ओवर में चार विकेट पर 89 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड ने जीत का लक्ष्य एक ओवर शेष रहते तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

न्यूज़ीलैंड को सात ओवरों में 90 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला था, लेकिन स्कॉटलैंड की ख़राब फील्डिंग और दिशाहीन गेंदबाज़ी ने उसके बल्लेबाज़ों का काम आसान कर दिया.

जेसी राइडर और रॉस टेलर की आतिशी पारियों की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

राइडर ने 12 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन की तूफ़ानी पारी खेली. जबकि टेलर ने 10 गेंदों पर 21 रन बनाए, जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल हैं.

कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने 18 रन का योगदान दिया.

चुनौती

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ज़्यादा अनुभव न रखने वाले स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने जमकर बल्ला भांजा.

रेयॉन वाटसन और नवदीप पूनिया की सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाज़ी की. वाटसन ने 10 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 27 रन बनाए, जबकि पूनिया ने 15 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली.

कायले कोएत्ज़र ने 15 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाते हुए स्कॉटलैंड को 89 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाने में अहम योगदान दिया.

स्कॉटलैंड का स्कोर कहीं अधिक हो सकता था, लेकिन न्यूज़ीलैंड के इयान बटलर ने स्कॉटलैंड को तीन झटके दिए और ख़तरनाक़ बनते जा रहे बल्लेबाज़ों को पैविलियन की राह दिखाई.

इयान बटलर को उनके बेहतरीन गेंदबाज़ी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया.

न्यूज़ीलैंड को इस जीत से दो महत्वपूर्ण अंक हासिल हुए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
विश्व कप के पहले ही दिन उलटफेर
05 जून, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>