|
न्यूज़ीलैंड ने स्कॉटलैंड को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दूसरे ट्वेंटी-20 विश्व कप में इयान बटलर की धारदार गेंदबाज़ी के बूते न्यूज़ीलैंड ने वर्षा से बाधित मैच में स्कॉटलैंड को एक ओवर शेष रहते सात विकेट से हरा दिया. बारिश के कारण मैच 20-20 ओवरों से घटाकर सात-सात ओवर का कर दिया गया था. न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाज़ी की दावत दी. स्कॉटलैंड ने सात ओवर में चार विकेट पर 89 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड ने जीत का लक्ष्य एक ओवर शेष रहते तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. न्यूज़ीलैंड को सात ओवरों में 90 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला था, लेकिन स्कॉटलैंड की ख़राब फील्डिंग और दिशाहीन गेंदबाज़ी ने उसके बल्लेबाज़ों का काम आसान कर दिया. जेसी राइडर और रॉस टेलर की आतिशी पारियों की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. राइडर ने 12 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन की तूफ़ानी पारी खेली. जबकि टेलर ने 10 गेंदों पर 21 रन बनाए, जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल हैं. कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने 18 रन का योगदान दिया. चुनौती अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ज़्यादा अनुभव न रखने वाले स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने जमकर बल्ला भांजा. रेयॉन वाटसन और नवदीप पूनिया की सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाज़ी की. वाटसन ने 10 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 27 रन बनाए, जबकि पूनिया ने 15 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली. कायले कोएत्ज़र ने 15 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाते हुए स्कॉटलैंड को 89 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाने में अहम योगदान दिया. स्कॉटलैंड का स्कोर कहीं अधिक हो सकता था, लेकिन न्यूज़ीलैंड के इयान बटलर ने स्कॉटलैंड को तीन झटके दिए और ख़तरनाक़ बनते जा रहे बल्लेबाज़ों को पैविलियन की राह दिखाई. इयान बटलर को उनके बेहतरीन गेंदबाज़ी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया. न्यूज़ीलैंड को इस जीत से दो महत्वपूर्ण अंक हासिल हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें विश्व कप के पहले ही दिन उलटफेर 05 जून, 2009 | खेल की दुनिया 'भारत टी-20 का ख़िताब बचाने में सक्षम'05 जून, 2009 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम04 जून, 2009 | खेल की दुनिया साइमंड्स को अनुशासन तोड़ने की सज़ा04 जून, 2009 | खेल की दुनिया अभ्यास मैच में भारत पाकिस्तान से जीता03 जून, 2009 | खेल की दुनिया भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच अभ्यास मैच01 जून, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||