BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 09 जून, 2009 को 22:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका जीते
शाहिद आफ़रीदी
शाहिद आफ़रीदी ने चार विकेट लेकर हॉलैंड की क़मर तोड़ दी
टी-20 विश्व कप के लीग मैचों में पाकिस्तान ने हॉलैंड को 82 रनों से और दक्षिण अफ़्रीका ने न्यूज़ीलैंड को एक रन से हरा दिया है.

पाकिस्तान ने हॉलैंड पर जीत हासिल करने के साथ ही सुपर आठ में प्रवेश पा लिया.

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाँच विकेट के नुक़सान पर 175 रन बनाए थे जिनमें कामरान अकमल के 41 और यूनुस ख़ान के 36 रनों का प्रमुख योगदान था.

हॉलैंड को अगर सुपर आठ में पहुँचना था तो उसे कुल 151 रन बनाने थे क्योंकि इसके बाद वह रन रेट के आधार पर पाकिस्तान को बाहर कर सकता था.

मगर पाकिस्तानी स्पिनर गेंदबाज़ों सईद अजमल और शाहिद आफ़रीदी दोनों ने तीन गेंदों में ही दो विकेट लेकर हॉलैंड टीम की क़मर तोड़ दी और पूरी टीम 93 रनों पर ही सिमट गई.

इंग्लैंड से 48 रनों से हारने के बाद इस मैच में पाकिस्तान के लगभग हर बल्लेबाज़ ने योगदान दिया.

कामरान अकमल ने 30 गेंदों में 41, शोएब मलिक ने 28 गेंदों में 30, यूनुस ख़ान ने 20 गेंदों में 36 और मिसबाह उल हक़ ने 20 गेंदों में ही 31 रन बनाए.

कामरान अकमल
कामरान अकमल ने चार खिलाड़ियों को स्टम्प आउट किया

पाकिस्तान ने इस तरह 175 रनों का एक मज़बूत स्कोर खड़ा कर लिया था और उसके बाद जिस तरह शाहिद आफ़रीदी ने चार ओवरों में सिर्फ़ 11 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया, हॉलैंड की टीम तो पस्त ही हो गई.

कामरान अकमल ने 41 रन तो बनाए ही थे उन्होंने हॉलैंड के चार खिलाड़ियों को स्टम्प आउट भी किया और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

दक्षिण अफ़्रीका की जीत

दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड के मैच में रन तो कम ही बने मगर मैच का नतीजा आया आख़िरी गेंद के बाद ही जहाँ दक्षिण अफ़्रीका एक रन से जीतने में क़ामयाब हो गया.

दक्षिण अफ़्रीका की टीम सात विकेट के नुक़सान पर 128 रन ही बना सकी थी और न्यूज़ीलैंड की ओर से जब तक कप्तानी का ज़िम्मा सँभाल रहे ब्रेंडन मैक्कलम क्रीज़ पर थे लग रहा था कि न्यूज़ीलैंड जीत सकती है.

मगर जैसे ही स्पिनर रूल्फ़ वैन डर मर्व ने 14 रन देकर दो विकेट लिए न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी पिछड़ गए और अंतिम ओवर में ज़रूरी 15 रन नहीं बन सके.

ब्रेंडन मैक्कलम
मैक्कलम ने 57 रन तो बनाए मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके

दक्षिण अफ़्रीका की टीम इस बार ख़िताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है और ऐसे में उसका इतना छोटा स्कोर बनाना काफ़ी अहम रहा.

मगर साथ ही उसके प्रतिद्वन्द्वियों को ये भी ध्यान रखना होगा कि टीम इतना छोटा स्कोर बनाने के बावजूद मैच बचाने में क़ामयाब हो गई.

दक्षिण अफ़्रीका की ओर से ज़्याक़ कालिस ने 23 गेंदों में 24 रन और कप्तान ग्रेम स्मिथ ने 35 गेंदों में 33 रन बनाए थे. इन दोनों ने पहले विकेट लिए 49 रन जोड़े थे.

इसके बाद 85 रन के स्कोर तक दक्षिण अफ़्रीका के पाँच विकेट गिर चुके थे और न्यूज़ीलैंड की कसी गेंदबाज़ी के आगे दक्षिण अफ़्रीकी टीम के अंतिम के खिलाड़ी कुछ ख़ास नहीं कर सके.

न्यूज़ीलैंड का पहला विकेट तो 19 रन के ही स्कोर पर गुप्तिल के रूप में गिर गया था मगर ब्रेंडन मैक्कलम ने 54 गेंदों में छह चौकों की मदद से 57 रन बनाए.

उनके अलावा रॉस टेलर ने 22 और जैकब ओरम ने 24 रन जोड़े.

ये दोनों ही टीमें ग्रुप डी से सुपर आठ में पहुँच चुकी हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
बांग्लादेश टी-20 विश्व कप से बाहर
08 जून, 2009 | खेल की दुनिया
ट्वेंटी-20 में भारत-पाक की टक्कर
03 जून, 2009 | खेल की दुनिया
भारत के सामने 159 रन का लक्ष्य
03 जून, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>