|
श्रीलंका ने वेस्टइंडीज़ को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका ने ट्वेंटी20 क्रिकेट विश्व कप के अपने अंतिम ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज़ को 15 रनों से हरा दिया. वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीत कर श्रीलंका को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया. निर्धारित 20 ओवरों में श्रीलंका ने 5 विकेट के नुक़सान पर 192 रन बनाए. इसमें सनत जयसूर्या के 47 गेंदों पर 81 और इतनी ही गेंदों पर तिलकरत्ने दिलशान के 74 रनों का मुख्य योगदान रहा. जयसूर्या ने तीन छक्कों और 10 चौकों की सहायता से 81 रन बनाए. जबकि दिलशान ने अपनी पारी को 11 चौकों और 1 छक्के से सजाया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की. वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों में सिर्फ़ एल सिमंस ही चल पाए. उन्होंने श्रीलंका के आउट होने वाले 5 में से 4 बल्लेबाज़ों को आउट किया. श्रीलंकाई स्पिन का जादू जब जीत के लिए 193 रन के बड़े स्कोर को सामने रख वेस्टइंडीज़ की टीम बैटिंग करने उतरी तो श्रीलंकाई स्पिनर उनके सामने बड़ी चुनौती बन कर खड़े मिले. कप्तान क्रिस गेल के बिना खेल रही वेस्टइंडीज़ की टीम मुथैया मुरलीधरन और अजंता मेंडिस की गेंदों का सामना नहीं कर पाई. मेंडिस ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि मुरली ने 4 ओवरों में मात्र 21 रन दिए और 1 विकेट भी लिया. वेस्टइंडीज़ का सिर्फ़ एक बल्लेबाज़ चला. ड्वेन ब्रैवो ने अपने नाम के अनुरूप बहादुरी दिखाते हुए 38 गेंदों पर 51 रन बनाए. उनकी पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे. मैन ऑफ़ द मैच सनत जयसूर्या रहे. अब सुपर आठ दौर में 12 जून को लॉर्ड्स में श्रीलंका पाकिस्तान से भिड़ेगा, जबकि उसी मैदान पर वेस्टइंडीज़ के सामने पूर्व चैंपियन भारत होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'टेस्ट की क़ीमत पर ट्वेन्टी-20 नहीं' 02 जून, 2009 | खेल की दुनिया ट्वेंटी-20 में भारत-पाक की टक्कर03 जून, 2009 | खेल की दुनिया अभ्यास मैच में भारत पाकिस्तान से जीता03 जून, 2009 | खेल की दुनिया भारत के सामने 159 रन का लक्ष्य03 जून, 2009 | खेल की दुनिया साइमंड्स को अनुशासन तोड़ने की सज़ा04 जून, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया पर वेस्टइंडीज़ की जीत06 जून, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड ने स्कॉटलैंड को हराया06 जून, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||