BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 22 दिसंबर, 2008 को 09:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत को 285 रनों की बढ़त मिली
गंभीर
गंभीर ने लड़खड़ाई भारतीय पारी को संभाला
मोहाली टेस्ट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरी पारी में भारत ने चौथे दिन चार विकेट गंवाकर 134 रन बनाए हैं. इंग्लैंड पर कुल बढ़त 285 रनों की हो गई है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 302 रन बनाए.

चौथे दिन इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरी पारी में भारत ने ख़राब शुरुआत की. उसके चार अहम विकेट- सहवाग, द्रविड़, सचिन और लक्ष्मण सस्ते में ही निपट गए.

गंभीर ने भारतीय पारी को संभाले हुआ है और उनका साथ दे रहे हैं युवराज. दिन का खेल ख़त्म होने पर गंभीर 44 और युवराज 39 रन पर खेल रहे थे.

सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग 17 रन बनाकर रन आउट हुए. वे पिछली पारी में भी कुछ कमाल नहीं कर सके थे. उनके बाद पिछली पारी के हीरो रहे राहुल द्रविड़ बिना खाता खोले ही वापस पविलियन लौटे. 19 गेंदों का सामना कर राहुल ब्रॉड की गेंद पर बोल्ड हो गए.

सचिन भी केवल पाँच रन ही बना पाए. लक्ष्मण से भारत को काफ़ी उम्मीद थी लेकिन 15 रन बनाकर वे रन आउट हो गए.

इंग्लैंड की पारी

अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खराब मौसम के कारण करीब डेढ़ घंटे देर से शुरू हुआ. चौथे दिन यानी सोमवार को मैच शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही इंग्लैंड की पूरी टीम 302 रनों पर सिमट गई.

मैच के चौथे दिन इंग्लैंड चार विकेट गंवा कर सिर्फ 20 रन ही बना सका. सोमवार की सुबह पूरी तरह हरभजन के नाम रही. भज्जी ने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को पूरी तरह बिखेर दिया.

सोमवार के मैच शुरू होते ही इंग्लैंड को सुबह-सुबह ही करारा झटका लगा. पिच पर इंग्लैंड की कमान संभालने उतरे प्रायर हरभजन की गेंद पर धोनी के हाथों कैच आउट हो गए. वह सिर्फ दो रन ही बना पाए.

उसके बाद खतरनाक हो रहे भज्जी ने अपने दूसरे ओवर में ब्रॉड को एक रन पर बोल्ड कर दिया. भज्जी को देखकर जोश में आए ज़हीर ने भी स्वान को अपना शिकार बनाया. वह तीन रन बना पाए.

आखिरी विकेट के तौर पर पनेसर भी दो रन पर हरभजन की गेंद पर गंभीर के हाथों कैच आउट हो गए और इंग्लैंड का स्कोर 302 ही रह गया.

भारत की ओर से भज्जी ने चार, ज़हीर ने तीन, मिश्रा ने दो और इशांत ने एक विकट लिए.

सौरव गांगुली (फ़ाईल फ़ोटो)अभी मज़बूत है 'दीवार'
गांगुली को उम्मीद है कि राहुल द्रविड़ जल्द ही करेंगे शानदार वापसी.
धोनीइस जीत का जवाब नहीं
धोनी का कहना है कि ये उनकी कप्तानी में अभी तक की सबसे संघर्षपूर्ण जीत है.
इससे जुड़ी ख़बरें
भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द
18 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सचिन के आगे इंग्लैंड ने घुटने टेके
15 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
टेस्ट क्रिकेट का तमाशा
13 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
बहुत ख़ास है ये शतक: सचिन
15 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
'भारत आने के लिए दबाव नहीं था'
08 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
खेल की दुनिया पर लगा ग्रहण
06 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>