|
डेकन की राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एड्म गिलक्रिस्ट, एंड्रू साइमंडस और शाहिद अफ़रीदी जैसे धुरंधर बल्लेबाज़ों वाली डेकन चार्जर्स की टीम गुरुवार को शेन वार्न की राजस्थान रायल्स के ख़िलाफ़ उतरेगी. डेकन चार्जर्स आईपीएल में अभी तक खेले गए अपने दोनों मैच हारी चुकी है. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब जैसी मजबूत टीम को हराकर धमाकेदार वापसी की है. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने किंग्स इलेवन को पांच विकेट से हराकर दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों नौ विकेट से मिली पराजय का हिसाब चुकता किया था. वीवीएस लक्ष्मण के नेतृत्व वाली डेकन चार्जर्स अभी तक खेले अपने दोनों मैच हार गई है. पहले मैच में वह कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई थी जबकि दूसरे मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उसे नौ विकेट से हरा दिया था. डेकन चार्जर्स को यह मैच जीतना होगा ताकि वह प्रतियोगिता में बनी रहे. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और कोच शेन वॉर्न गेंदबाज़ी में अपने लय पा चुके हैं. उन्होंने किंग्स इलेवन के ख़िलाफ़ मैच में तीन विकेट लिए थे और उनकी स्पिन गेंदों को खेलना मुश्किल नज़र आ रहा था. राजस्थान रॉयल्स के आलराउंडर शेन वॉटसन भी फॉर्म में हैं और उन्होंने पंजाब के ख़िलाफ़ 76 रन की नाबाद पारी खेली थी. साथ ही उन्होंने गेंदबाज़ी में भी अपना जलवा दिखाया था. दूसरी ओर डेकन चार्जर्स के लिए अभी तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है. उनके दिग्गज बल्लेबाज़ असफल रहे हैं. एड्म गिलक्रिस्ट, साइमंड्स, वीवीएस लक्ष्मण और अफ़रीदी जैसे खिलाड़ी पिछले दो मैचों में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए थे. रोहित शर्मा ने ज़रूर अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी बल्ले से अपना कमाल दिखाना होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें चेन्नई सुपर किंग्स फिर विजयी23 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया डेल्ही डेयरडेविल्स नौ विकेट से जीते22 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया पाँच विकेट से जीते रॉयल चैलेंजर्स20 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया धोनी से परास्त हुए युवराज19 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की लगातार दूसरी जीत20 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया दिल्ली की टीम ने राजस्थान को पीटा19 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया धूम-धड़ाके के साथ आईपीएल की शुरुआत18 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया इंडियन प्रीमियर लीग की टीमें17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||