|
पराग्वे ने त्रिनिदाद एंड टोबेगो को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
त्रिनिदाद एंड टोबेगो और पराग्वे के बीच हुए फ़ुटबॉल विश्व कप मुकाबले में पराग्वे ने बाज़ी मारी है. पराग्वे ने मैच 2-0 से जीत लिया. त्रिनिदाद एंड टोबेगो का विश्व कप अभियान हार के साथ ख़त्म हुआ. विश्व कप के लिए क्वालिफ़ाई करने वाला त्रिनिदाद एंड टोबेगो सबसे छोटा देश है. मंगलवार को हुए मैच में पराग्वे ने खेल के 25वें मिनट में ही बढ़त ले ली थी. त्रिनिदाद एंड टोबेगो के ब्रेंट सांचो ने ख़ुद ही अपनी टीम पर गोल कर दिया. इस गोल की बदौलत पराग्वे 1-0 से आगे हो गया. इसके करीब चार मिनट बाद पराग्वे के नेल्सन क्यूवेस ने अपने देश के लिए दूसरा गोल कर दिया और पराग्वे 2-0 से आगे हो गया. त्रिनिदाद एंड टोबेगो ने कई बार आक्रमण किए लेकिन गोल नहीं कर पाया. दूसरे हाफ़ में त्रिनिदाद एंड टोबेगो की टीम काफ़ी जोश में नज़र आई और दर्शक दीर्घा से भी उसे काफ़ी समर्थन मिल रहा था. लेकिन मैच के शुरू में ही पराग्वे ने 2-0 की जो बढ़त ली थी वो अंत तक बरकरार रही. अगले दौर मे पहुँचने के लिए त्रिनिदाद एंड टोबेगो को पराग्वे के ख़िलाफ़ जीत की ज़रूरत थी और साथ ही स्वीडन की इंग्लैंड के हाथों हार की. लेकिन न ही त्रिनिदाद एंड टोबेगो पराग्वे को हरा सका और न ही इंग्लैंड स्वीडन को. इंग्लैंड-स्वीडन मैच 2-2 से ड्रॉ रहा. त्रिनिदाद एंड टोबेगो ने इससे पहले स्वीडन के साथ मैच ड्रॉ किया था. पराग्वे मंगलवार को हुए मैच से पहले ही विश्व कप से बाहर हो चुका था. |
इससे जुड़ी ख़बरें जर्मनी 3-0 से जीता, क्लोसे के दो गोल20 जून, 2006 | खेल पोलैंड ने 2-1 से मैच जीत नाक बचाई20 जून, 2006 | खेल स्पेन की खेल में वापसी, मैच 3-1 से जीता19 जून, 2006 | खेल यूक्रेन ने सऊदी अरब को 4-0 से रौंदा19 जून, 2006 | खेल स्विट्ज़रलैंड की टोगो पर 2-0 से जीत19 जून, 2006 | खेल दक्षिण कोरिया-फ़्रांस मैच 1-1 पर ड्रॉ18 जून, 2006 | खेल ब्राज़ील जीता, दूसरे दौर मे जगह पक्की18 जून, 2006 | खेल गोलरहित ड्रॉ रहा जापान-क्रोएशिया मैच18 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||