BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 जून, 2006 को 22:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पराग्वे ने त्रिनिदाद एंड टोबेगो को हराया
पराग्वे
जीत के बावजूद पराग्वे अगले दौर में नहीं पहुँच पाया
त्रिनिदाद एंड टोबेगो और पराग्वे के बीच हुए फ़ुटबॉल विश्व कप मुकाबले में पराग्वे ने बाज़ी मारी है. पराग्वे ने मैच 2-0 से जीत लिया.

त्रिनिदाद एंड टोबेगो का विश्व कप अभियान हार के साथ ख़त्म हुआ. विश्व कप के लिए क्वालिफ़ाई करने वाला त्रिनिदाद एंड टोबेगो सबसे छोटा देश है.

मंगलवार को हुए मैच में पराग्वे ने खेल के 25वें मिनट में ही बढ़त ले ली थी. त्रिनिदाद एंड टोबेगो के ब्रेंट सांचो ने ख़ुद ही अपनी टीम पर गोल कर दिया. इस गोल की बदौलत पराग्वे 1-0 से आगे हो गया.

इसके करीब चार मिनट बाद पराग्वे के नेल्सन क्यूवेस ने अपने देश के लिए दूसरा गोल कर दिया और पराग्वे 2-0 से आगे हो गया.

त्रिनिदाद एंड टोबेगो ने कई बार आक्रमण किए लेकिन गोल नहीं कर पाया.

दूसरे हाफ़ में त्रिनिदाद एंड टोबेगो की टीम काफ़ी जोश में नज़र आई और दर्शक दीर्घा से भी उसे काफ़ी समर्थन मिल रहा था.

लेकिन मैच के शुरू में ही पराग्वे ने 2-0 की जो बढ़त ली थी वो अंत तक बरकरार रही.

अगले दौर मे पहुँचने के लिए त्रिनिदाद एंड टोबेगो को पराग्वे के ख़िलाफ़ जीत की ज़रूरत थी और साथ ही स्वीडन की इंग्लैंड के हाथों हार की.

लेकिन न ही त्रिनिदाद एंड टोबेगो पराग्वे को हरा सका और न ही इंग्लैंड स्वीडन को. इंग्लैंड-स्वीडन मैच 2-2 से ड्रॉ रहा.

त्रिनिदाद एंड टोबेगो ने इससे पहले स्वीडन के साथ मैच ड्रॉ किया था.

पराग्वे मंगलवार को हुए मैच से पहले ही विश्व कप से बाहर हो चुका था.

फ़ैनजर्मनी और इक्वाडोर
देखिए जर्मनी और इक्वाडोर के बीच मैच का वर्चुअल रीप्ले.
फ़ैनपोलैंड और कोस्टारिका
देखिए कोस्टारिका और पोलैंड बीच मैच का वर्चुअल रीप्ले.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>