BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 जून, 2006 को 21:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दक्षिण कोरिया-फ़्रांस मैच 1-1 पर ड्रॉ
पार्क
जेएस पार्क ने दक्षिण कोरिया ने 82वें मिनट में गोल दागकर सनसनी फैला दी
फ़ुटबॉल विश्व कप के ग्रुप जी के मैच में दक्षिण कोरिया और फ़्रांस के बीच मैच 1-1 पर ड्रॉ रहा.

पहले हाफ़ में 1-0 से पिछड़ने के बाद, मैच के दूसरे हाफ़ में दक्षिण कोरिया ने ज़बरदस्त वापसी की और फ़्रांस को 1-1 से ड्रॉ करने पर मजबूर कर दिया.

दक्षिण कोरिया की ओर से 82 वें मिनट में जेएस पार्क ने गोल किया जबकि फ़्रांस की ओर से थियरी ऑनरी ने गोल दागा.

शुरुआती बढ़त

वैसे फ़्रांस भले ही मैच न जीत पाया हो लेकिन मैच में उसकी शुरुआत काफ़ी शानदार रही.

उसे पहला गोल दागने के लिए ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ा. खेल के नौवें मिनट में ही फ़्रांस के स्टार खिलाड़ी थियरी ऑनरी ने गोल कर दिया.

ऑनरी ने दक्षिण कोरिया के दो डिफ़ेडरों को चीरते हुए सिलवेन विल्टोर्ड का पास लिया. उन्होंने कमाल का फ़ुटवर्क दिखाते हुए दाएँ पैर से गेंद को संभाला और बाएँ पैर से गोल दाग दिया.

ये ऑनरी का 34वां अंतरराष्ट्रीय गोल था और 1998 के बाद से फ़्रांस का विश्व कप में ये पहला रहा.

ऑनरी को एक और गोल करने का मौका भी मिला लेकिन दक्षिण कोरिया के गोलकीपर ने इसे बचा लिया.

31वें मिनट में फ़्रांस के मिडफ़ील्डर पेट्रिक वियरा ने ज़बरदस्त हेडर लगाया लेकीन एक बार फिर दक्षिण कोरिया के गोलकीपर गोल को बचा ले गए.

दक्षिण कोरिया की वापसी

पहले हाफ़ के आख़िर तक फ़्रांस 1-0 से बढ़त लेकर आगे चल रहा था.

80वें मिनट तक भी फ़्रांस के लिए सब कुछ ठीक-ठाक ही था.

लेकिन खेल के आख़िरी 15 मिनटों में दक्षिण कोरिया ने ज़बरदस्त दबाव बनाया और 82वें मिनट में मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब की ओर से खेलने वाले जेएस पार्क ने फ़्रांस पर गोल कर सनसनी फैला दी.

इसके साथ ही मैच 1-1 से ड्रॉ हो गया.

दक्षिण कोरिया अपने पहले मैच में टोगो को हरा चुका है.

इस ड्रॉ के बाद दक्षिण कोरिया के चार अंक हैं और फ़्रांस के केवल दो. मैच हारने के बाद अब फ़्रांस पर पहले दौर में ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

फ़्रांसफ़्रांस-दक्षिण कोरिया
देखिए फ़्रांस-दक्षिण कोरिया के बीच मैच का वर्चुअल रीप्ले.
ब्राज़ील ब्राज़ील और ऑस्ट्रेलिया
देखिए ब्राज़ील और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का वर्चुअल रीप्ले.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>