|
घाना ने चेक गणराज्य को हरा हैरान किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ुटबॉल विश्व कप में घाना ने चेक गणराज्य पर 2-0 से ज़बरदस्त जीत हासिल कर सबको चकित कर दिया है. घाना की टीम पहली बार विश्व कप में खेल रही है और विश्व कप में ये उसकी पहली जीत है. ग्रुप ई में से अगले दौर में कौन कौन से देश जाएँगे, घाना की जीत के बाद अब पूरा समीकरण ही बदल गया है. अब घाना के पास मौका है कि वो अगले दौर में जगह बना सके. घाना के लिए असामोया गयान और मुनात्री ने गोल किए. बेहतरीन प्रदर्शन अपने पहले मैच में इटली से मिली शिकस्त के कड़वे अनुभव को एक तरफ़ रखते हुए घाना ने चेक गणराज्य के ख़िलाफ़ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. मैच में शुरू से ही घाना ने आक्रामक खेल दिखाया. खेल शुरू होने के केवल 70 सैकेंड बाद ही घाना ने चेक गणराज्य पर पहला गोल दाग दिया. 70वें सैकेंड में असामोया गयान को घाना के कप्तान स्टीफ़न एपीयाह से पास मिला और गयान ने उसे गोल में बदलने में ज़रा भी चूक नहीं की. घाना के मिलफ़ील्डर खिलाड़ी एपीयाह और माइकल इसाइन ने घाना की ओर से अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने खेल के दौरान लगातार चेक गणराज्य के नेडवेड और टॉमाश रॉसिस्की रूपी खतरे से घाना को बचाया. घाना के पहले गोल के बाद चेक गणराज्य ने बराबरी करने की जी तोड़ कोशिश की लेकिन चेक गणराज्य को नाकामी ही हाथ लगी. चेक गणराज्य को पहले हाफ़ में गोल करने के दो मौके मिले लेकिन उसने दोनों ही गवा दिए. बराबरी का मौका
वैसे दूसरे हाफ़ के शुरुआती समय में चेक गणराज्य का प्रदर्शन कुछ बेहतर रहा. 46वें मिनट में चेक गणराज्य को लगा कि बराबरी करने की उनकी कोशिश सफल हो गई है जब पेवल नेडवेड ने गोल किया. लेकिन उसे ऑफ़साइड करार दे दिया गया. इसके बाद घाना ने लगातार आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया. खेल के 65वें मिनट में चेक गणराज्य के उजीफ़लुशी ने मैथ्यू एमोह को गिरा दिया. लेकिन रेफ़री ने काफ़ी देर बाद उजीफ़लुशी को रेड कार्ड दिखाया. पहले से ही कमज़ोर स्थिति में आ चुकी चेक गणराज्य की टीम को उजीफ़लुशी के जाने के बाद केवल 10 खिलाड़ियों से ही घाना का सामना करना पड़ा. चेक गणराज्य अपने दो स्ट्राइकरों जैन कोलर और मिलन बेरोस के बगैर खेल रहा है. ये दोनों खिलाड़ी घायल हैं. पेनल्टी घाना की ओर से भी असामोया गयान को पीला कार्ड मिला. उन्होंने रेफ़री की अनुमति के बिना ही पेनल्टी ले ली. रेफ़री ने कहा कि उन्होंने पेनल्टी की इजाज़त नहीं दी है.गयान को आगामी घाना-अमरीका मैच से भी बाहर कर दिया गया है. लेकिन इस सब के बीच भी चेक गणराज्य की मुश्किलें कम नहीं हुई. खेल के 82वें मिनट में मुनात्री ने घाना के लिए दूसरा गोल भी दाग दिया. चेक गणराज्य की ओर से तो कई बार लगा कि अकेले पेटर चेक ही घाना का सामना कर रहे हैं. उन्होंने गयान और एमोह के मूव कई बार विफल किए. अब तक विश्व कप में अफ़्रीकी देशों का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है लेकिन घाना की जीत से अफ़्रीकी फ़ुटबॉल प्रेमियों का हौसले अब बुलंद हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें पुर्तगाल ने 2-0 से ईरान को मात दी17 जून, 2006 | खेल हालैंड ने अगले दौर में जगह पक्की की16 जून, 2006 | खेल अर्जेंटीना ने सर्बिया-मॉन्टिनीग्रो को रौंदा16 जून, 2006 | खेल स्वीडन 89वें मिनट के गोल से जीता15 जून, 2006 | खेल इंग्लैंड ने अंतिम 16 में जगह बनाई15 जून, 2006 | खेल इक्वाडोर नॉक आउट दौर में पहुँचा15 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||