BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 15 जून, 2006 को 18:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंग्लैंड ने अंतिम 16 में जगह बनाई
पीटर क्राउच
पीटर क्राउच ने इस विश्व कप में इंग्लैंड के लिए पहला गोल किया
इंग्लैंड ने अंतिम मिनटों में किए गए गोलों के सहारे त्रिनिदाद एंड टोबैगो को 2-0 से हरा कर फ़ुटबॉल विश्व कप के नॉक आउट राउंड में जगह बना ली है.

ग्रुप-बी में बाक़ी दो टीम स्वीडन और पराग्वे की हैं.

प्रतियोगिता में खेल रहे सबसे छोटे देश त्रिनिदाद एंड टोबैगो और फ़ुटबॉल के पारंपरिक दिग्गज इंग्लैंड के बीच पहले 82 मिनट तक मुक़ाबला गोलरहित था. हालाँकि इस दौरान इंग्लैंड को गोल करने के कुछ मौक़े ज़रूर मिले.

आख़िरकार 83वें मिनट में दाहिने तरफ़ से दिए गए कप्तान डेविड बेकम के एक क्रॉस को पीटर क्राउच हेडर से गोल में बदलने में सफल रहे.

यह मौजूदा विश्व कप में इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी का पहला गोल था. इससे पहले पराग्वे पर मिली 1-0 से जीत में गोल पराग्वे के ही एक खिलाड़ी से हुआ था.

कड़ा मुक़ाबला

पौने सात फुट लंबे स्ट्राइकर क्राउच के गोल के बाद इंग्लैंड की टीम में नई जान आई. हालाँकि निर्धारित 90 मिनट में इंग्लैंड कोई और गोल नहीं कर पाया.

त्रिनिदाद एंड टोबैगो के खिलाड़ियों ने भी कई बार इंग्लैंड के गोलपोस्ट पर हमले किए

इंग्लैंड का दूसरा गोल इंजरि टाइम में स्टीवन जेरार्ड ने किया. वह बायें पाँव से एक ज़ोरदार शॉट सीधे गोलपोस्ट में डालने में सफल रहे.

इंग्लैंड ने 58वें मिनट में माइकल ओवेन की जगह सब्स्टीच्यूट के रूप में वेन रूनी को उतारा. लेकिन कई हफ़्तों से चोटग्रस्त चल रहे रूनी कोई ख़ास क़रतब नहीं दिखा पाए.

त्रिनिदाद एंड टोबैगो को भी गोल करने के कई मौक़े मिले, लेकिन उनकी तरफ़ से कोई गोल हो नहीं पाया.

अपना पहला विश्व कप खेल रही कैरीबियन टीम पहले मैच में स्वीडन के ख़िलाफ़ मुक़ाबला गोलरहित बराबरी पर रखने में क़ामयाब रही थी.

इंग्लैंड-त्रिनिदाद टोबैगो
इंग्लैंड और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बीच विश्व कप मैच का वर्चुअल रीप्ले.
इक्वाडोर-कोस्टारिका
इक्वाडोर और कोस्टारिका के बीच फ़ुटबॉल विश्व कप मैच का वर्चुअल रीप्ले.
स्पेन-यूक्रेन मुक़ाबला
स्पेन और यूक्रेन के बीच फ़ुटबॉल विश्व कप मैच का वर्चुअल रीप्ले देखिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>