BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 जून, 2006 को 18:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पूर्व चैम्पियन गोल करने में फिर नाकाम
ज़िदान और रिकार्डो
गोलरहित मैच में ज़िदान ने कुछ शानदार शॉट खेल कर दर्शकों का दिल जीता
विश्व कप मैच में गोल करने में पूर्व चैंपियन फ़्रांस एक बार फिर नाकाम रहा है. स्विटज़रलैंड के साथ उसका मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा है.

फ़्रांस 1998 के फ़ाइनल में ब्राज़ील को 3-0 से हराने के बाद से विश्व कप मुक़ाबलों में कोई गोल नहीं कर पाया है.

मंगलवार को स्टुटगार्ट में ग्रुप जी के मैच में फ़्रांस का मुक़ाबला एक संगठित स्विस टीम से हुआ.

कमोबेश में पूरे मैच में मामला बराबरी का दिखा.

उल्लेखनीय है कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच क़्वालिफ़ाइंग मुक़ाबले भी गोलरहित बराबरी पर ही छूटे थे.

मैच रेफ़री रूस के वी इवानोफ़ ने कुल आठ खिलाड़ियों को पीला कार्ड दिखाया. इनमें से पाँच स्विटज़रलैंड के थे.

इस मैच के बाद भी दोनों टीमों के आगे बढ़ने की संभावना बनी रहेगी. ग्रुप जी में टोगो पर जीत हासिल कर दक्षिण कोरिया सबसे आगे है.

मौक़े

फ़्रांस-स्विटज़रलैंड मुक़ाबले में गोल करने का पहला बेहतरीन मौक़ा पहले हाफ़ के 24वें मिनट में स्विटज़रलैंड के हाथ लगा, लेकिन स्ट्राइकर अलेक्ज़ेंडर फ़्राइ गोलपोस्ट से टकरा कर वापस लौटे ट्रैंक़्विलो बार्नेटा के फ़्री किक गेंद को गोल में नहीं बदल पाए.

स्विटज़रलैंड को दूसरे हाफ़ में भी 65वें मिनट में गोल करने का सुनहरा मौक़ा मिला लेकिन सब्स्टीच्यूट मिडफ़िल्डर डैनियल जायगैक्स के हेडर को फ़्रांसीसी गोलकीपर फ़ेबियन बार्थेज़ ने अपने पैर से रोक लिया.

फ़्रांस के लिए गोल करने का पहला ठोस मौक़ा 32वें मिनट में कप्तान ज़िनेदिन ज़िदान ने बनाया, लेकिन उनकी बढ़ाई गेंद पर फ़्रैंक राइबरी का शॉट गोल के ऊपर से निकल गया.

राइबरी ने ही 38वें मिनट में भी एक मौक़ा गँवाया. गेंद उनके क़ब्ज़े में थी और गोलपोस्ट भी सामने ही था, लेकिन उन्होंने थियरी ऑनरि को पास बढ़ाने का फ़ैसला किया. ऑनरि को स्विस डिफ़ेंडरों ने घेर लिया और फ़्रांस के हाथों से एक और बढ़िया मौक़ा निकल गया.

स्टेडियम में उमस की स्थिति से दोनों टीमों के खिलाड़ी परेशान दिखे.

फ़्रांस के लिए एकमात्र राहत की बात यही रही कि उसके अनुभवी कप्तान ज़िनेदिन ज़िदान एक बार फिर अच्छे फ़ॉर्म में दिखे. ज़िदान ने विश्व कप के बाद संन्यास लेने का इरादा घोषित कर रखा है.

मैच रीप्ले नए अंदाज़ में
फ़्रांस और स्विटज़रलैंड के बीच विश्व कप के मैच का वर्चुअल रीप्ले देखिए.
नए अंदाज़ में मैच रीप्ले
दक्षिण कोरिया और टोगो के बीच विश्व कप के मैच का वर्चुअल रीप्ले देखिए.
माराडोनाबेहतरीन गोल स्कोरर
विश्व कप के दौरान अपनी छाप छोड़ने वाले दुनिया के कुछ बेहतरीन गोल स्कोरर.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>