|
चेक गणराज्य ने अमरीका को पीटा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चेक गणराज्य ने अमरीका को 3-0 से पीटते हुए अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत की है. 1990 विश्व कप के बाद दोनों टीमों की ये पहली भिड़ंत थी. लेकिन उस समय टीम चेकोस्लोवाकिया के रूप में उतरी थी. सोमवार को हुए ग्रुप ई के इस मैच में चेक गणराज्य ने मैदान पर अपना शानदार प्रदर्शन किया. चेक गणराज्य के बेहतरीन स्ट्राइकर माने जाने वाले यैन कोलेर ने पाँचवें मिनट में अपने हेडर से शानदार गोल किया और अपने देश को 1-0 की बढ़त दिला दी. 36वें मिनट में इस बढ़त को 2-0 किया चेक गणराज्य के टॉमस रोसेस्की ने. 30 गज की दूरी से उन्होंने एक झन्नाटेदार शॉट लिया और अमरीकी गोलकीपर के पास इसका कोई जवाब नहीं था. मौक़ा कोलेर के घायल होने के बाद उनकी जगह मैदान पर टॉमस उजफ़लूसी उतरे. उनका शानदार हेडर एक बार गोलपोस्ट से बाहर चला गया. रोसेस्की का भी एक हेडर गोलपोस्ट से टकरा गया. दूसरे हाफ़ के 76वें मिनट में रोसेस्की को एक बार फिर गोल करने का मौक़ा मिला और उन्होंने गोल दाग़कर चेक गणराज्य को 3-0 से जीत दिला दी.
मैच में हमेशा ही चेक गणराज्य का पलड़ा भारी रहा. उन्होंने मैदान पर अपने प्रदर्शन से सबका मन जीत लिया. बरोस की ग़ैर मौजूदगी में पॉवेल नेदवेद ने कमाल का खेल दिखाया. पाँचवें मिनट में ही नेदवेद ने एक शानदार मूव बनाया. ग्रिगेरा के शॉट पर शानदार हेडर लगाया कोलेर ने और पहली बढ़त दिलाई. ऐसा नहीं था कि अमरीकी खिलाड़ियों के पास गेंद नहीं थी. लेकिन वे इसका लाभ नहीं उठा पाए. एक बार तो रेयना का शॉट गोलकीपर चेच को छका गया लेकिन गेंद गोलपोस्ट से बाहर चली गई. |
इससे जुड़ी ख़बरें एक गोल से ही जीत पाया पुर्तगाल11 जून, 2006 | खेल मेक्सिको की शानदार शुरुआत, 3-1 से जीत11 जून, 2006 | खेल कड़ी टक्कर में हॉलैंड 1-0 से जीता11 जून, 2006 | खेल संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में अर्जेंटीना की जीत10 जून, 2006 | खेल पराग्वे के गोल की बदौलत इंग्लैंड जीता10 जून, 2006 | खेल त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने स्वीडन को रोका10 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||