BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 जून, 2006 को 18:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने स्वीडन को रोका
त्रिनिदाद एंड टोबैगो
मैच ड्रॉ होने के बाद त्रिनिदाद एंड टोबैगो के खिलाड़ी ख़ुश थे
अपने पहले विश्व कप के पहले मैच में त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने स्वीडन जैसी मज़बूत टीम को कोई गोल नहीं करने दिया और मैच ड्रॉ ख़त्म हुआ.

त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने दूसरा हाफ़ 10 खिलाड़ियों के बलबूते ही खेला. क्योंकि एवरी जॉन को इस विश्व कप का पहला रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया गया.

त्रिनिदाद एंड टोबैगो की ओर से गोल करने का सबसे अच्छा मौक़ा मिला कॉर्नेल ग्लेन को लेकिन गेंद गोलपोस्ट से टकरा गई.

हैरानी की बात ये रही कि इस मैच में स्वीडन के पास ही ज़्यादा समय गेंद रही और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के खिलाड़ी गोल बचाने की कोशिश में ही लगे रहे, फिर भी स्वीडन एक गोल तक नहीं मार पाया.

फ़्रेडी ल्यूमबर्ग, हेनरिक लॉरसन और इब्राहिमोविच जैसे खिलाड़ियों से सजी स्वीडन की टीम पहले हाफ़ में पूरे नियंत्रण में थी. ज़्यादातर गेंद उनके पास ही रही. लेकिन गोल करने में वे लगातार नाकाम रहे.

हताशा

दूसरे हाफ़ में भी कमोबेश यही स्थिति रही और स्वीडन के खिलाड़ी लगातार इस कोशिश में लगे रहे कि किसी तरह वे गोल करे.

आक्रमण पंक्ति में फ़्रेडी ल्यूमबर्ग, इब्राहिमोविच, विल्हेमसन, स्वेनसन ने कई ख़ूबसूरत मूव बनाए. लेकिन या तो गोलकीपर को वे छका नहीं पाए या फिर निशाना चूक गया.

आख़िरी क्षणों में तो स्वीडन की हताशा देखने लायक़ थी. एक गोल करने के लिए हताश-परेशान स्वीडन के खिलाड़ी पसीने-पसीने होते रहे. लेकिन नतीजा शून्य रहा.

एक गोल के लिए तरसते रहे स्वीडन के खिलाड़ी

इस तरह मैच ड्रॉ ख़त्म हुआ और स्वीडन को सिर्फ़ एक अंक से ही संतोष करना पड़ा. मैच ड्रॉ होने के बावजूद त्रिनिदाद एंड टोबैगो के खिलाड़ियों की ख़ुशी देखते ही बनती थी.

मैच ख़त्म होने के बाद वे एक-दूसरे को गले लगा रहे थे और ऐसे झूम रहे थे जैसे उन्होंने मैच जीत लिया हो.

लेकिन इतना तो ज़रूर था कि अपने पहले विश्व कप के पहले मैच में स्वीडन जैसी टीम को रोक लेना भी एक जंग जीतने से कम तो नहीं था.

मैच रीप्ले नए अंदाज़ में
इंग्लैंड और पराग्वे के बीच हुए विश्व कप के मैच का वर्चुअल रीप्ले.
मैच रीप्ले नए अंदाज़ में
पोलैड और इक्वाडोर के बीच हुए विश्व कप के मैच का वर्चुअल रीप्ले.
मैच का वर्चुअल रीप्ले
जर्मनी और कोस्टारिका के बीच हुए विश्व कप के पहले मैच का वर्चुअल रीप्ले.
भारतइस दर्द की दवा है क्या
भारत को विश्व कप में खेलते देखने का सपना क्या कभी साकार होगा?
फ़ुटबॉल के महानायक
फ़ुटबॉल जगत में अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने वाले कुछ महानायकों पर नज़र.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>