|
इक्वाडोर का जलवा, पोलैंड पराजित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मेजबान जर्मनी के बाद इक्वाडोर ने विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत से की है. ग्रुप ए के एक मैच में इक्वाडोर ने पोलैंड को 2-0 से हराया. गेलसेनकीरख़ेन में हुए विश्व कप के दूसरे मैच में इक्वाडोर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा और पहला गोल खाने के बाद पोलैंड की टीम कुछ ज़्यादा ही रक्षात्मक हो गई और उसके ख़िलाफ़ दूसरा गोल भी हो गया. इक्वाडोर की ओर से पहला गोल कार्लोस टेनोरियो ने किया. उन्होंने 24वें मिनट पर एगस्टिन डेलगाडो के शॉट पर शानदार हेडर लगाया और गेंद सीधे पोलैंड के गोल में गई. जबकि खेल ख़त्म होने से 10 मिनट पहले डेलगाडो एक बार फिर एक्शन में आए और एक आसान गोल दाग़ा. पोलैंड के खिलाड़ियों को छकाते हुए जब उनके पास गेंद पहुँची, तो उन्हें सिर्फ़ गोलकीपर को मात देना था. महत्वपूर्ण अंक उन्होंने ये काम आसानी से अंजाम दिया और इक्वाडोर 2-0 से आगे हो गया. इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और इक्वाडोर ने जीत हासिल करते हुए तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल किए.
1974 और 1982 के विश्व कप में तीसरे स्थान पर आने वाली पोलैंड की टीम को कई अवसर मिले. गेंद भी उनके पास लंबे समय तक रही. लेकिन वे इसका लाभ नहीं उठा सके. दूसरे हाफ़ में पोलैंड को एक बार गोल करने का सुनहरा अवसर मिला. लेकिन इरेनेयूस येलेन का शॉट गोल पोस्ट से टकरा कर लौट आया. एक बार पॉवेल ब्रोज़ेक के शॉट के साथ यही हुआ. जबकि इक्वाडोर ने शानदार जीत के साथ अगले दौर में क्वालीफ़ाई करने का अपना दावा मज़बूत कर लिया है. ग्रुप ए के एक अन्य मैच में मेजबान जर्मनी ने कोस्टारिका को 4-2 से मात दी थी. अब ग्रुप ए में जर्मनी और इक्वाडोर तीन-तीन अंक के साथ बराबर हैं. लेकिन ज़्यादा गोल करने के कारण जर्मनी पहले और इक्वाडोर दूसरे नंबर पर हैं. अब अगले मैच में इक्वाडोर का मुक़ाबला कोस्टारिका से होगा, जबकि जर्मनी की टीम पोलैंड से भिड़ेगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें विश्व कप फ़ुटबॉल की रंगारंग शुरुआत09 जून, 2006 | खेल इस दर्द की दवा है क्या?09 जून, 2006 | खेल शरारती तत्वों से निपटने की तैयारी08 जून, 2006 | खेल पहला मैच नहीं खेलेंगे माइकल बलाक08 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||