BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 जून, 2006 को 02:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शरारती तत्वों से निपटने की तैयारी

जर्मनी में सुरक्षा
जर्मनी में विश्व कप के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं
कड़ाके की सर्दी और बारिश के बाद आख़िरकार जर्मनी का मौसम सुहाना हो गया है और राहत की साँस ली है खिलाड़ियों ने.

तीस लाख से ज़्यादा टिकट थे वर्ल्ड कप मैचों के लेकिन बस कुछेक को छोड़ कर सब बिक चुके हैं.

टीमों के साथ साथ दुनिया भर का मीडिया आ पहुँचा है जर्मनी, सैंकड़ों की तादाद में टीवी कैमरामैन, फ़ोटोग्राफ़र और पत्रकार यानी पल-पल क्या हो रहा है-यहाँ दुनियाभर की नज़र रहेगी.

32 टीमों के लाखों समर्थक भी पहुँच रहे हैं और बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं अपनी टीम के पहले मैच का.

लेकिन शरराती तत्वों से चिंता भी है, जो फ़ुटबॉल मैचों से पहले, उनके दौरान और मैचों के बाद स्टेडियम और उसके बाहर शराब पी कर हंगामा करते हैं, तोड़फोड़ करते हैं– सिर्फ़ मस्ती के लिए.

इस तरह के शरारती लोगों के लिए इंग्लैंड सबसे ज़्यादा बदनाम रहा है लेकिन वहाँ तो एक ऐसा क़ानून है जिसके तहत पुलिस ने 3000 से ज़्यादा लोगों के पासपोर्ट ज़ब्त कर लिए हैं ताकि वो जर्मनी न जा पाएँ.

पर यूरोप के बाक़ी देशों के पास ऐसा कोई अधिकार नहीं है कि वह लोगों को देश छोड़ने से रोक सकें.

इसलिए जिन लोगों पर शक़ है उनके नाम जर्मन अधिकारियों को दे दिए गए हैं ताकि उन्हें देश में घुसने ही न दें.

इन शरारती तत्वों से निपटने के लिए यूरोपियन पुलिस ने अब तक का सबसे बड़ा साझा अभियान चलाया है.

तेरह देशों ने अपने पुलिस अधिकारी जर्मनी भेज दिए हैं लेकिन उनका काम मुश्किल होगा क्योंकि जर्मनी में घुसना बहुत आसान समझा जाता है – एक तो यह यूरोप के बीचों-बीच है और 9 देशों के साथ इसकी सीमा लगती है.

प्ले एक्टिंग

शरारती लोगों के अलावा कुछ और लोगों को नियंत्रित करने की भी कोशिश की जा रही है और वे हैं फ़ुटबॉल मैदान पर 'जान-बूझकर गिरने वाले' खिलाड़ी. वे खिलाड़ी जो 'प्ले एक्टिंग' करते हैं.

यानी मैच के दौरान फ़्री किक और पेनल्टी लेने के लिए या विरोधी टीम के खिलाड़ियों को फ़ाउल में फँसाने के लिए ज़रा से टैकल पर ज़मीन पर गिर जाते हैं और चोट लगने का अभिनय करते हैं.

रेफ़रियों को साफ़ कह दिया गया है कि ऐसे खिलाड़ियों से सख़्ती से निपटें और उन्हें येलो कार्ड (चेतावनी देने के लिए) दिखाने में न हिचकें.

इस सबसे दूर म्यूनिख में रंगारंग उदघाटन समारोह की तैयारी ज़ोरों पर है. शुक्रवार शाम को और रंगीन बनाने के लिए दुनिया के अब तक के दो सबसे महान फ़ुटबॉलर पेले और मैराडोना भी मौजूद होंगे.

इनके अलावा अब तक विश्व कप जीत चुकी टीमों के सैंकड़ों खिलाड़ी.

स्कार्फ़'सबसे लंबा स्कार्फ़'
जर्मनी में लोगों ने सबसे लंबा फ़ुटबॉल स्कार्फ़ बनाने का दावा किया.
झंडेविश्व कप और भारत
जयपुर की एक फर्म ने ब्राजील, ब्रिटेन, जर्मनी, और इटली के झंडे तैयार किए हैं.
स्टूटगार्टविश्व कप के कार्यक्रम
जर्मनी में हो रहे विश्व कप फ़ुटबॉल के कार्यक्रमों का लेखाजोखा.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>