|
जर्मनी ने कोस्टारिका को 4-2 से हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मेजबान जर्मनी ने 18वें फ़ुटबॉल विश्व कप के पहले मैच में कोस्टारिका को 4-2 से हरा दिया है. आज तक विश्व कप के पहले मैच में छह गोल नहीं हुए थे. हालाँकि म्यूनिख के एलायंज़ एरीना स्टेडियम में जमा 60 हज़ार जर्मन दर्शकों की प्रतिक्रिया देख कर लगा कि उनको इससे भी बड़े अंतर से जीत की अपेक्षा थी. जर्मनी के मिरोस्लाव क्लोज़े और कोस्टारिका के पाओलो वानचोप ने दो-दो गोल किए. क्लोज़े के लिए यह मैच ख़ास तौर पर याद रहेगा क्योंकि शुक्रवार को अपने जन्मदिन के मौक़े पर खेलते हुए उन्होंने जर्मनी के लिए दो गोल किए. कप्तान माइकल बलाक की गैरमौजूदगी में खेल रही जर्मन टीम शुरू पूरे मैच में हावी रही, हालाँकि उनके डिफ़ेंडर उतने चुस्त नहीं दिखे. जर्मन रक्षात्मक पंक्ति की कमज़ोरी कोस्टारिका जैसी टीम से दो गोल खाने से भी ज़ाहिर हो जाती है. पहला हाफ़ इस बार के विश्व कप का पहला गोल जर्मनी-कोस्टारिका मुक़ाबला शुरू होने की छठे मिनट में हुआ जब फ़िलिप लाम ने एक ज़बरदस्त शॉट खेलते हुए गेंद कोस्टारिका के नेट में डाल दिया. गेंद गोल पोस्ट के ऊपरी दाहिने कोने में जा समाई. लेकिन जर्मन दर्शकों की खु़शी पाँच मिनट बाद ही ग़ायब हो गई जब कोस्टारिका के पाअलो वानचोप ने बारहवें मिनट में पेनाल्टी एरिया के बीचोंबीच से एक शॉट मारा जो कि जर्मनी गोलची जेम्स लेहमन को मौक़ा दिए बिना नेट में जा घुसी. इसके बाद शुक्रवार को अपना 28वाँ जन्मदिन मना रहे मिरोस्लाव क्लोज़े ने 17वें मिनट में आसानी से गोल कर जर्मनी को 2-1 से आगे कर दिया. हाफ़ टाइम तक स्कोर यही रहा. दूसरा हाफ़ खेल के दूसरे हाफ़ में पहला गोल किया क्लोज़ ने 61वें मिनट में, और इस तरह जर्मनी ने 3-1 से बढ़त ले ली. एक बार फिर यह लगने लगा कि जर्मनी के तरफ़ से गोलों की बौछार होने वाली है. लेकिन कोस्टारिका के वानचोप 73 वें मिनट में एक बार फिर जर्मन रक्षा पंक्ति को भेदने में सफल रहे और कोस्टारिका की तरफ़ से दूसरा गोल किया. लेकिन इसके बाद भी जर्मन खिलाड़ी ने अपना आक्रामक रुख़ नहीं छोड़ा. अंतत: 87वें मिनट में टोर्सटेन फ्रिंग्स ने 35 गज की दूरी से एक शानदार फ़्री किक शॉट सीधे कोस्टारिकन गोल में डाल दिया. |
इससे जुड़ी ख़बरें विश्व कप फ़ुटबॉल की रंगारंग शुरुआत09 जून, 2006 | खेल इस दर्द की दवा है क्या?09 जून, 2006 | खेल शरारती तत्वों से निपटने की तैयारी08 जून, 2006 | खेल पहला मैच नहीं खेलेंगे माइकल बलाक08 जून, 2006 | खेल धर्म के लिए फ़ुटबॉल का सहारा07 जून, 2006 | खेल '12.5 किलोमीटर लंबा फ़ुटबॉल स्कार्फ़'06 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||