बीबीस हिंदी पर आप विश्व कप के हर मैच का वर्चुअल रीप्ले देख सकते हैं. यानी एनीमेशन के रूप में महत्वपूर्ण क्षण.
देखिए जर्मनी और कोस्टारिका के बीच हुए पहले मैच का रीप्ले ये एनीमेशन हमें बीबीसी स्पोर्ट्स के सौजन्य से मिला है.
एनीमेशन डाउनलोड करने में आपको थोड़ी देर ज़रूर लग सकती है. लेकिन आप इसका भरपूर मज़ा ले सकते हैं. मसलन मैच के महत्वपूर्ण क्षणों का एनीमेशन. गोल का एनीमेशन और खिलाड़ियों की स्थिति का भी एनीमेशन मौजूद है.
वर्चुअल रीप्ले के लिंक अंग्रेज़ी में हैं. लेकिन आपको कोई मुश्किल नहीं आएगी. वर्चुअल रीप्ले के बारे में अगर कोई सहायता चाहिए तो नीचे लिंक पर क्लिक करें.