|
वर्चुअल रीप्ले: मदद चाहिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वर्चुअल रीप्ले देखने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें. टेक्स्ट कमेंटरी में आप 'वॉच एनीमेशन' लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. जब मैच चल रहा हो, तो उस दौरान आप गोल, महत्वपूर्ण शॉट और अन्य अहम घटनाओं का एनीमेशन देख सकते हैं. खेल ख़त्म होने के कुछ समय बाद आप खेल के महत्वपूर्ण क्षणों का एनीमेशन देख सकते हैं. आप 'हाइलाइट्स' बटन पर क्लिक करके इसे विस्तार से देख सकते हैं. आप अपने पसंदीदा खिलाड़ी की स्थिति की झलक एनीमेशन के रूप में देख सकते हैं और चाहें तो बार-बार एनीमेशन भी देख सकते हैं. हर एनीमेशन का वज़न 300 केबी के आसपास है. इसे डाउनलोड करने में क़रीब तीन मिनट लग सकते हैं. वर्चुएल रिप्ले एनीमेशन देखने के लिए आपके कंप्यूटर में शॉकवेव प्लग-इन वर्जन 10 की आवश्यकता है. आप शॉकवेव प्लग-इन मैक्रोमीडिया से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपका कंप्यूटर शॉकवेव प्लग-इन डाउनलोड नहीं कर रहा है तो हो सकता है आपके कंप्यूटर में ये सॉफ़्टवेयर पहले से ही हो. लेकिन हो सकता है सॉफ़्टवेयर में कोई ख़राबी हो या फिर ये सॉफ़्टवेयर इसका नया वर्जन डाउनलोड नहीं दे रहा हो. इसके लिए आपको पहले कंप्यूटर में मौजूद शॉकवेव प्लग-इन को यूनीस्टॉल करना होगा और फिर इसका नया वर्जन डाउनलोड करना पड़ेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें विश्व कप के कारण परीक्षाएँ स्थगित29 मई, 2006 | खेल विश्व कप फ़ुटबॉल: वेश्यावृत्ति पर चिंता20 फ़रवरी, 2006 | खेल फ़ुटबॉल अफ़्रीकी कप मिस्र ने जीता10 फ़रवरी, 2006 | खेल फ़ुटबॉल कोच स्टिंग ऑपरेशन में15 जनवरी, 2006 | खेल ईस्ट बंगाल के कोच जेल पहुँचे03 दिसंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||