BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 जून, 2006 को 16:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्व कप फ़ुटबॉल की रंगारंग शुरुआत
विश्व कप उदघाटन
पेले के साथ मैदान में थीं जर्मन मॉडल शिफ़र
जर्मनी में विश्व कप फ़ुटबॉल-2006 की रंगारंग शुरुआत हो गई है. म्यूनिख के एलायंज़ एरीना स्टेडियम में उदघाटन समारोह हुआ.

1958, 1962 और 1970 की विश्व विजेता ब्राज़ील की टीम के हीरो पेले एक जर्मन मॉडल क्लॉडिया शिफ़र के साथ मैदान में पहुँचे.

डेढ़ सौ से ज़्यादा पूर्व विश्व कप खिलाड़ी भी इस मौक़े पर मौजूद थे. रंगारंग समारोह में नृत्य और गायन का कार्यक्रम भी हुआ. पहला मैच मेजबान जर्मनी और कोस्टारिका के बीच हो रहा है.

माना जा रहा है कि दुनियाभर में डेढ़ अरब से ज़्यादा लोगों ने टेलीविज़न पर विश्व कप का उदघाटन समारोह देखा.

हालाँकि उदघाटन समारोह के दौरान स्टेडियम में उतनी भीड़ नहीं थी और कई सीटें ख़ाली भी थी. म्यूनिख से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि कम भीड़ से निराशा तो हुई लेकिन मौजूद लोगों में उत्साह की कोई कमी नहीं थी.

मार्च पास्ट

पूर्व की विश्व कप विजेता टीमों के खिलाड़ियों भी मैदान में मार्च पास्ट करते हुए पहुँचे. सबसे पहले मैदान पर पहुँचे इंग्लैंड की विश्व विजेता टीम (1966) के खिलाड़ी.

उदघाटन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम हुए

उसके बाद उरुग्वे के पूर्व खिलाड़ी मैदान पर पहुँचे. जर्मनी के राष्ट्रपति होर्स्ट कोहलर, जर्मनी के महान खिलाड़ी फ़्रैंक बेकनबॉवर और फ़ीफ़ा के अध्यक्ष सैप ब्लाटर मंच पर मौजूद थे.

राष्ट्रपति कोहलर ने आधिकारिक रूप से विश्व कप जर्मनी में शुरू करने की घोषणा की. इसके साथ ही एक महीने तक चलने वाले विश्व कप की शुरुआत हो गई.

पाँच बार विश्व कप जीतने वाली ब्राज़ील की टीम को इस बार भी ख़िताब का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. लेकिन अर्जेंटीना, स्पेन, हॉलैंड और इटली का दावा भी कम नहीं.

विश्व कप के आयोजकों को उम्मीद है कि विश्व कप के दौरान 10 लाख लोग जर्मनी आएँगे. आकलन ये है कि एक लाख लोग तो इंग्लैंड से ही आएँगे.

जर्मनी में विश्व कप के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है. पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियाँ तक रद्द कर दी गई हैं.

भारतइस दर्द की दवा है क्या
भारत को विश्व कप में खेलते देखने का सपना क्या कभी साकार होगा?
ब्राज़ीलब्राज़ील है बड़ा दावेदार
इस विश्व कप में अपने स्टार खिलाडियों की बदौलत ब्राज़ील का दावा है मज़बूत.
स्टूटगार्टविश्व कप के कार्यक्रम
जर्मनी में हो रहे विश्व कप फ़ुटबॉल के कार्यक्रमों का लेखाजोखा.
स्कार्फ़'सबसे लंबा स्कार्फ़'
जर्मनी में लोगों ने सबसे लंबा फ़ुटबॉल स्कार्फ़ बनाने का दावा किया.
झंडेविश्व कप और भारत
जयपुर की एक फर्म ने ब्राजील, ब्रिटेन, जर्मनी, और इटली के झंडे तैयार किए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>