BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 जून, 2006 को 21:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में अर्जेंटीना की जीत
क्रेस्पो
क्रेस्पो ने किया मैच का पहला गोल
शनिवार को हुए विश्व कप के एक संघर्षपूर्ण और रोमांचक मैच में दो बार के विश्व चैम्पियन अर्जेंटीना ने आइवरी कोस्ट को 2-1 से हरा दिया.

हैम्बर्ग में हुए ग्रुप सी के इस मैच में दोनों देशों के बीच रोमांचक मुक़ाबला हुआ. आख़िर तक आइवरी कोस्ट की टीम ने अर्जेंटीना पर दबाव बनाए रखा.

इतनी बड़ी प्रतियोगिता में खेलने का अर्जेंटीना का अनुभव काम आया और आख़िरी क्षणों में आइवरी कोस्ट के लगातार आक्रमण के बीच खिलाड़ियों ने संयम बनाए रखा.

पहले हाफ़ में अर्जेंटीना की टीम ने शुरुआत अच्छी की. लेकिन जल्द ही आइवरी कोस्ट के तेज़-तर्रार खिलाड़ियों ने अर्जेंटीना के गोल क्षेत्र में धड़ाधड़ आक्रमण करना शुरू किया.

हालाँकि उनका आक्रमण संयोजित नहीं था और कई बार अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों में तालमेल का भी अभाव दिखा. दूसरी ओर अर्जेंटीना की टीम अपने अंदाज़ में फ़ुटबॉल खेलती रही.

दबाव

अर्जेंटीना ने 24वें मिनट में पहला गोल किया. रोबर्टो अयाला के हेडर को हर्नेन क्रेस्पो ने गोल में डालने में कोई चूक नहीं की. इसके बाद आइवरी कोस्ट की टीम थोड़ी दबाव में आ गई.

उनका संतुलन डोलने लगा. इसी बीच 38वें मिनट में जेवियर सोलाना ने रिकेल्मे के पास पर शानदार गोल किया और अर्जेंटीना के पक्ष में स्कोर हो गया 2-0.

हाफ़ टाइम तक आइवरी कोस्ट की टीम 0-2 से पिछड़ रही थी. हाफ़ टाइम के बाद आइवरी कोस्ट के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अर्जेंटीना के गोल क्षेत्र में पैठ बनानी शुरू की और कई अच्छे मूव बनाए.

लेकिन अनुभव की कमी के कारण वे इसे गोल में नहीं बदल पाए. अपने कप्तान डिडिए द्रोगबा पर उम्मीद टिकाए आइवरी कोस्ट को गोल करने का अवसर 82वें मिनट में मिला.

आइवरी कोस्ट की ओर से गोल द्रोगबा ने किया

द्रोगबा ने गोल करने में कोई चूक नहीं की. इसके बाद आइवरी कोस्ट ने स्कोर बराबर करने के लिए जी-जान लगा दिया.

अर्जेंटीना की टीम भी आख़िरी क्षणों में कुछ दबाव में दिखी.

आख़िरी कुछ मिनटों में तो खेल अर्जेंटीना के ही हाफ़ में होता दिखा. लेकिन स्कोर बराबर करने की आइवरी कोस्ट की कोशिश नाकाम रही और अर्जेंटीना ने मैच 2-1 से जीत लिया.

मैच रीप्ले नए अंदाज़ में
अर्जेंटीना और आइवरी कोस्ट के बीच विश्व कप के मैच का वर्चुअल रीप्ले.
मैच रीप्ले नए अंदाज़ में
इंग्लैंड और पराग्वे के बीच हुए विश्व कप के मैच का वर्चुअल रीप्ले.
मैच रीप्ले नए अंदाज़ में
पोलैड और इक्वाडोर के बीच हुए विश्व कप के मैच का वर्चुअल रीप्ले.
मैच का वर्चुअल रीप्ले
जर्मनी और कोस्टारिका के बीच हुए विश्व कप के पहले मैच का वर्चुअल रीप्ले.
फ़ुटबॉल के महानायक
फ़ुटबॉल जगत में अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने वाले कुछ महानायकों पर नज़र.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>