|
कड़ी टक्कर में हॉलैंड 1-0 से जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलैंड ने फ़ुटबॉल विश्व कप के अपने पहले मैच में सर्बिया-मॉन्टिनीग्रो की टीम को 1-0 से मात दे दी. लाइपसीग में हुए इस मैच में सर्बिया-मॉन्टिनीग्रो ने हॉलैंड की अनुभवी टीम को कड़ी टक्कर दी. हॉलैंड की ओर से एकमात्र गोल आयन रॉबेन ने किया. इंग्लिश क्लब चेल्सी से खेलने वाले रॉबेन ने पहले हाफ़ में शानदार खेल का प्रदर्शन किया. वेस्ली स्नाइडर और रॉबेन ने मिडफ़ील्ड में ज़बरदस्त खेल दिखाया और कई ख़ूबसूरत मूव भी बनाए. हॉलैंड की टीम ने पहले हाफ़ में सर्बिया-मॉन्टिनीग्रो के खिलाड़ियों को परेशान रखा. दूसरे हाफ़ में सर्बिया-मॉन्टिनीग्रो के उत्साहजनक खेल के बावजूद हॉलैंड की टीम बढ़त बनाए रख पाने में सफल रही और अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. अच्छी-ख़ासी धूप में जब मैच शुरू हुआ, तो सर्बिया-मॉन्टिनीग्रो ने विश्व कप के अपने पहले मैच में जैसे बेहतर प्रदर्शन की ठान ली थी. उन्हें 12वें मिनट में गोल करने का एक अच्छा अवसर भी मिला. मौक़ा प्रेड्रैग जॉर्जेविच को बाईं ओर से हॉलैंड के गोलक्षेत्र में शॉट लगाने का मौक़ा मिला. लेकिन सैवो मिलोसेविच और केज़मैन एक-दूसरे के रास्ते में आ गए और मौक़ा हाथ से निकल गया.
इसके तुरंत बाद सैवो मिलोसेविच ने हॉलैंड के गोल पर एक अच्छा शॉट लगाया लेकिन गोलकीपर वैन डर सार को वे चकमा नहीं दे पाए. 17वें मिनट में हॉलैंड की मज़बूत आक्रमण पंक्ति को गोल करने का अच्छा मौक़ा मिला और उन्होंने इसका फ़ायदा भी उठाया. वैन पर्सी ने रॉबेन को बेहतरीन पास दिया और रॉबेन ने कोई ग़लती नहीं की. गोल करने के बाद हॉलैंड का उत्साह दोगुना हो गया और मैदान पर उन्होंने शानदार खेल दिखाया. लेकिन सर्बिया-मॉन्टिनीग्रो ने भी हॉलैंड पर दबाव बनाने की भरपूर कोशिश की. 28वें मिनट में जॉर्जेविच के पास पर केज़मैन का हेडर गोलपोस्ट के पास से निकल गया. दो मिनट बाद मिलोसेविच का शॉट सीधे गोलकीपर के पास ही गया. सर्बिया एंड मॉन्टिनीग्रो के खिलाड़ी गोल बराबर करने की कोशिश में लगे थे, तो हॉलैंड के खिलाड़ी भी बढ़त बढ़ाने की फ़िराक में थे. ख़ासकर आयन रॉबेन ने कई अच्छे आक्रमण किए. दूसरे हाफ़ में सर्बिया-मॉन्टिनीग्रो ने भी बढ़िया खेल दिखाया. लेकिन न तो वे कोई गोल कर पाए और न ही हॉलैंड को ही गोल करने दिया. |
इससे जुड़ी ख़बरें संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में अर्जेंटीना की जीत10 जून, 2006 | खेल पराग्वे के गोल की बदौलत इंग्लैंड जीता10 जून, 2006 | खेल त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने स्वीडन को रोका10 जून, 2006 | खेल इक्वाडोर का जलवा, पोलैंड पराजित09 जून, 2006 | खेल जर्मनी ने कोस्टारिका को 4-2 से हराया09 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||