|
ऑस्ट्रेलिया की जापान पर रोमांचक जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आख़िरी छह मिनट के अंदर एक के बाद एक तीन गोल दाग़कर ऑस्ट्रेलिया ने न सिर्फ़ हारते हुए मैच को बचाया बल्कि जापान पर 3-1 से रोमांचक जीत भी हासिल की. तीन में दो गोल स्थानापन्न खिलाड़ी टिम केहिल ने मारे. जबकि आख़िरी क्षणों में जॉन एलोयज़ी ने गोल दाग़कर जापान को बड़ा सदमा दिया. काइज़रस्लोटर्न में हुए ग्रुप एफ़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और जापान के बीच कड़ी टक्कर की संभावना व्यक्त की जा रही थी. 26वें मिनट में शुनसुके नाकामुरा के विवादित गोल की बदौलत जापान ने ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त हासिल कर ली थी. उनके उछलते हुए शॉट को ऑस्ट्रेलिया के गोलकीपर मार्क श्वार्ज़र ने रोकने की कोशिश की. लेकिन धक्का-मुक्की में वे गिर गए और गेंद सीधे गोल में जा गिरी. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने रेफ़री से अपील की. लेकिन मिस्र के रेफ़री ने उनकी अपील ठुकरा दी. अपने मिडफ़ील्ड में शानदार खेल की बदौलत मशहूर जापान की टीम के आगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शुरू में जूझते नज़र आए. मुक़ाबला इसके बावजूद 1974 के बाद पहली बार विश्व कप में खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने जापान के गोल क्षेत्र में हमला करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. मार्क विदूका और मार्को ब्रेसियानो के दो दमदार शॉट पर जापान के गोलकीपर कावागुची ने शानदार बचाव किया. लेकिन हैरी किवेल के पूरी तरह फ़िट न होने का ऑस्ट्रेलिया की टीम पर असर देखा जा सकता था. जापान फ़ुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष साबुरो कावाबुची ने तो मैच शुरू होने के पहले ही यह कहकर विवाद को हवा दे दी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी धक्का-मुक्की वाला खेल खेलेंगे.
शुरू में ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों ने फ़ाउल भी किए. लेकिन बाद में टीम लय-ताल में आई. कप्तान विदूका के दो शॉट को बचाने के बाद जापान की टीम के हौसले बुलंद थे. हाफ़ टाइम में जापान 1-0 से आगे था. दूसरे हाफ़ में दोनों टीमें ज़ोर-आज़माइश कर रही थी. लेकिन गोल कोई भी नहीं मार पाया था. एक समय तो ऐसा लगने लगा था कि पिछले विश्व कप में क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुँचने वाली जापान ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल हो जाएगा. लेकिन 55वें मिनट में मैदान पर लाए गए टिम केहिल ने 84वें मिनट में गोल दाग़कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को राहत पहुँचाई क्योंकि स्कोर 1-1 से बराबर हो गया. इसके पाँच मिनट बाद केहिल ने एक और गोल दाग़कर स्कोर ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में 2-1 कर दिया. जापान की टीम के हौसले पस्त थे और इसी बीच एलोयज़ी ने तीसरा गोल करके उन्हें और पस्त कर दिया. |
इससे जुड़ी ख़बरें एक गोल से ही जीत पाया पुर्तगाल11 जून, 2006 | खेल मेक्सिको की शानदार शुरुआत, 3-1 से जीत11 जून, 2006 | खेल कड़ी टक्कर में हॉलैंड 1-0 से जीता11 जून, 2006 | खेल संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में अर्जेंटीना की जीत10 जून, 2006 | खेल पराग्वे के गोल की बदौलत इंग्लैंड जीता10 जून, 2006 | खेल त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने स्वीडन को रोका10 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||