|
एक गोल से ही जीत पाया पुर्तगाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अपने पहले विश्व कप मैच में अंगोला ने पुर्तगाल को परेशान तो किया लेकिन वे गोल करने में नाकाम रहे और पेड्रो पॉलेटा के गोल की बदौलत पुर्तगाल सिर्फ़ एक गोल से ही मैच जीत पाया. कोलोन में हुए ग्रुप डी के इस मैच में स्कोलारी की टीम ने तेज़ और शानदार शुरुआत की. मैच के 12वें सेकेंड में ही पॉलेटा को गोल करने का सुनहरा अवसर मिला. लेकिन वे विश्व कप में सबसे जल्दी गोल दाग़ने का रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. इसके बावजूद पुर्तगाल के जोश में कोई कमी नहीं आई. जल्द ही पॉलेटा को एक और मौक़ा मिला और इस बार इस स्ट्राइकर ने कोई ग़लती नहीं की. मैच के चौथे मिनट में कप्तान फ़िगो के पास पर पॉलेट ने गोल करके अपने देश को 1-0 की बढ़त दिला दी. और यही बढ़त निर्णायक साबित हुई. क्योंकि पुर्तगाल और कोई गोल नहीं मार पाया. 83वें अंतरराष्ट्रीय मैच में यह पॉलेटा का 47वाँ गोल था. अपने प्रभावशाली मिडफ़ील्डर डेको के बिना मैदान में उतरी पुर्तगाल की टीम ने पहले हाफ़ में अपनी तेज़ गति के खेल से सबको प्रभावित किया. अच्छी कोशिश अपने युवा खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बदौलत पुर्तगाल ने कई ख़ूबसूरत मूव बनाए. लेकिन उसे गोल में बदलना उनके लिए संभव नहीं हुआ. कई बात को क़िस्मत ने भी अंगोला का साथ दिया. एक बार तो ऐसा लगा कि पुर्तगाल इस मैच में गोल की झड़ी लगा देगा. लेकिन तभी अंगोला की टीम का जैसे लय-ताल लौट आया. अंगोला के स्टार स्ट्राइकर अकवा को एक अच्छा मौक़ा मिला. लेकिन वे शॉट नहीं ले पाए. जबकि आंद्रे के झन्नाटेदार शॉट को बचाने के लिए पुर्तगाल के गोलकीपर रिकॉर्डो को लंबा लेटना पड़ा. हाफ़ टाइम से ठीक पहले पुर्तगाल की ओर से क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर गेंद लेकर आगे बढ़े लेकिन अंगोला के गोलकीपर ने शानदार बचाव किया.
दूसरे हाफ़ में अंगोला की टीम ने पुर्तगाल को कड़ी टक्कर दी. मिडफ़ील्ड में कप्तान फ़िगो के शानदार खेल के बावजूद पुर्तगाल की गोल करने की हर कोशिश नाकाम हुई. मैच के बाद गोल करने वाले पॉलेटा ने भी स्वीकार किया कि टीम ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि विश्व कप का पहला मैच हर टीम के लिए मुश्किल होता है. पॉलेटा ने यह भी माना कि अंगोला ने पुर्तगाल के सामने मुश्किलें पेश की. उन्होंने कहा कि अगर टीम को आगे अच्छा प्रदर्शन करना है तो बेहतर खेल की अपेक्षा रहेगी. मैन ऑफ़ द मैच घोषित किए गए 34 वर्षीय कप्तान फ़िगो ने कहा कि टीम ने अच्छी तैयारी की थी लेकिन अंगोला ने उनके सामने परेशानी खड़ी की. |
इससे जुड़ी ख़बरें संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में अर्जेंटीना की जीत10 जून, 2006 | खेल पराग्वे के गोल की बदौलत इंग्लैंड जीता10 जून, 2006 | खेल त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने स्वीडन को रोका10 जून, 2006 | खेल इक्वाडोर का जलवा, पोलैंड पराजित09 जून, 2006 | खेल जर्मनी ने कोस्टारिका को 4-2 से हराया09 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||