|
दक्षिण कोरिया ने टोगो को 2-1 से हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप के ग्रुप जी के एक मुक़ाबले में दक्षिण कोरिया ने टोगो को 2-1 से हरा दिया है. हालाँकि पहले हाफ़ तक टोगो की टीम 1-0 से आगे चल रही थी. दूसरे हाफ़ का लगभग पूरा खेल टोगो ने 10 खिलाड़ियों के दम पर ही खेला क्योंकि 53वें मिनट में कप्तान ज्याँ-पॉल अबालो को लाल कार्ड दिखा कर मैदान से बाहर कर दिया गया. दूसरे हाफ़ में दक्षिण कोरिया ने दो गोल किए, हालाँकि इसके बावजूद टोगो ने दूसरे हाफ़ में भी विरोधी टीम को कड़ी टक्कट दी. पिछले विश्व कप में सेमीफ़ाइनल तक पहुँची दक्षिण कोरिया की टीम ने टोगो के ख़िलाफ़ शुरू से ही आक्रामक रुख़ अपनाए रखा, ताकि जल्दी से जल्दी बढ़त बनाई जा सके. लेकिन खेल में पहली सफलता टोगो को मिली जब 31वें मिनट में मोहम्मद कादर ने क़रीब 14 मीटर दूर से एक शानदार गोल किया. दस मिनट बाद ही टोगो के याओ जूनियर सेनाया ने ज़बरदस्त फ़्री किक ली, लेकिन कोरियाई गोलकीपर ली वोन जाय इसे गोल में बदलने से रोकने में सफल रहे. दो झटके एक साथ दूसरे हाफ़ के आठवें मिनट में टोगो को एक बड़ा झटका लगा जब उसके कप्तान अबालो को लाल कार्ड दिखा दिया गया. अबालो ने जि सुंग पार्क को गिरा कर दूसरा पीला कार्ड पाया. उन्हें पार्क को ही गिराने के आरोप में 22वें मिनट में पीला कार्ड दिखाया जा चुका था. इसके अगले ही मिनट में टोगो को दूसरा झटका लगा जब पार्क को गिराए जाने की सज़ा के रूप में टोगो के ख़िलाफ़ दिए गए फ़्री किक को ली चुन सू ने गोल में बदल दिया. दूसरे हाफ़ में सबस्टीच्यूट के रूप में आए ऑन जुंग ह्वान ने 72वें मिनट में गोल कर दक्षिण कोरिया को 2-1 से आगे कर दिया. ह्वान को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. ऑन जुंग ह्वान ने ही 2002 के विश्व कप में गोल्डन गोल कर अपनी टीम को इटली पर जीत दिलाई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें दमदार इटली ने किया घाना को पस्त12 जून, 2006 | खेल चेक गणराज्य ने अमरीका को पीटा12 जून, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया की जापान पर रोमांचक जीत12 जून, 2006 | खेल वर्चुअल रीप्ले: अमरीका और चेक गणराज्य12 जून, 2006 | खेल वर्चुअल रीप्ले: इटली और घाना12 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||