|
जीत से शुरू हुआ ब्राज़ील का अभियान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाँच बार के चैम्पियन ब्राज़ील ने जीत के साथ अपना विश्व कप अभियान शुरू किया है. कका के गोल के सहारे ब्राज़ील ने क्रोएशिया को 1-0 से हराया है. बर्लिन में ग्रुप एफ़ के मुक़ाबले में इस जीत के साथ ही ब्राज़ील ने लगातार आठ विश्व कप मुक़ाबले जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले ब्राज़ील की टीम 2002 की विश्व कप प्रतियोगिता में सातों मैच जीते हुए पाँचवीं बार चैंपियन बनी थी. मंगलवार को क्रोएशिया के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में एकमात्र गोल ब्राज़ील के कका ने किया. खेल के 43वें मिनट में उन्होंने 20 मीटर दूर से एक शानदार शॉट के ज़रिए गेंद नेट में डाल कर खचाखच भरे स्टेडियम में सनसनी फैला दी. बाद में कका को ही मैन ऑफ़ दम मैच घोषित किया गया. कड़ी टक्कर वर्ष 1998 में सेमीफ़ाइनल तक पहुँची क्रोएशिया की टीम ने पाँच बार की चैंपियन ब्राज़ील की टीम को कड़ी टक्कर दी. ब्राज़ील के गोलकीपर डीडा ने कुछ ज़बरदस्त बचाव कर अपनी टीम के तीन अंक पक्के किए. क्रोएशिया ने जगजाहिर करा दिया कि पाँच बार की चैंपियन टीम में भी कुछ कमज़ोरियाँ हैं. ब्राज़ील के स्ट्राइकरों रोनाल्डो और एड्रियानो का मैच में नहीं चमक पाना काफ़ी कुछ कहता है. रोनाल्डो को 69वें मिनट में रोबिन्यो को जगह देने के लिए मैदान छोड़ना पड़ा. हालाँकि ज़बरदस्त क्रोएशियाई प्रतिरोध के बीच भी रोनाल्डिनियो अपना आकर्षक खेल खेलने में सफल रहे. क्रोएशिया के घायल कप्तान निको कोवाच की जगह 40वें मिनट में मैदान में सब्स्टीच्यूट लीको को भेजना पड़ा. इसके बावजूद टीम आक्रामक रूख़ अपनाए रखी. दूसरे हाफ़ में भी क्रोएशिया के परसो और क्लासनिच ब्राज़ील के गोलपोस्ट पर हल्ला बोलते रहे. हालाँकि डीडा की कुशलता उनके हमले को नाकाम करती रही. |
इससे जुड़ी ख़बरें पूर्व चैम्पियन गोल करने में फिर नाकाम13 जून, 2006 | खेल दक्षिण कोरिया ने टोगो को 2-1 से हराया13 जून, 2006 | खेल दमदार इटली ने किया घाना को पस्त12 जून, 2006 | खेल चेक गणराज्य ने अमरीका को पीटा12 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||