|
अर्जेंटीना ने सर्बिया-मॉन्टिनीग्रो को रौंदा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अर्जेंटीना ने फ़ुटबॉल विश्व कप के ग्रुप-सी के एक मुक़ाबले में सर्बिया-मॉन्टिनीग्रो को 6-0 से रौंद दिया है. इस जीत के साथ ही जहाँ अर्जेंटीना के अगले दौर में जाने की संभावना मज़बूत हो गई है, वहीं सर्बिया-मॉन्टिनीग्रो की टीम के अंतिम 16 में पहुँचने का द्वार बंद हो गया. पहले हाफ़ के खेल की समाप्ति पर अर्जेंटीना 3-0 से आगे था. दूसरे हाफ़ में उसने तीन और गोल किए जब प्रतिद्वंदी खेमे में 10 खिलाड़ी ही रह गए थे. दरअसल खेल के 65वें मिनट में रेफ़री ने मतेया केज़मैन को लाल कार्ड दिखा कर मैदान से बाहर कर दिया था. केज़मैन ने हाविए मैशेरानो को ख़तरनाक रूप से टैकल किया था. शुक्रवार को गेलसेनकिरखन में मैच शुरू होने के साथ ही अर्जेंटीना की टीम ने अपना दबदबा बना लिया. छठे मिनट में ही मैक्सी रोड्रिगेज़ ने कप्तान हुआन पाब्लो सोरिन और हाविए सेवियोला के ज़रिए उन्हें मिले पास पर एक बेहतरीन गोल किया. क्लासिक गोल अर्जेंटीना का दूसरा गोल 31वें मिनट में सबस्टीच्यूट एस्तेबन कैम्बियासो ने किया. इसे एक क्लासिक गोल माना जा सकता है. दरअसल कैम्बियासो के गोल से पहले गेंद दो दर्जन पासों के सहारे बहुत देर तक अर्जेंटीना के क़ब्ज़े में रही. अंतिम क्षणों में सेवियोला ने गेंद कैम्बियासो को दी, कैम्बियासो ने इसे क्रेस्पो को टिकाया, क्रेस्पो ने बैकहील शॉट से गेंद दोबारा कैम्बियासो को दी और कैम्बियासो ने बायें पाँव के शॉट से गेंद को गोल में डाल कर स्टेडियम में मौजूद क़रीब 25 हज़ार अर्जेंटीनीआई समर्थकों को आनंदित कर दिया. हाफ़ टाइम से पहले एक और गोल मैक्सी रोड्रिगेज़ ने किया. दूसरे हाफ़ में जब हताश सर्बिया-मान्टिनीग्रो टीम 10 खिलाड़ियों के सहारे पूरे फ़ॉर्म में चल रही अर्जेंटीना की टीम का मुक़ाबला करने की कोशिश कर रही थी, उसे तीन और गोल खाने पड़े. क्रेस्पो ने 78वें मिनट में एक और गोल दागा. वह आइवरी कोस्ट के ख़िलाफ़ पहले ही एक गोल कर चुके हैं. क्रेस्पो ने अत्यंत प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी लियोनेल मेसी के क्रॉस पास पर गोल दागा. मेसी पहली बार इस विश्व कप में सर्बिया-मॉन्टिनीग्रो के ख़िलाफ़ सबस्टीच्यूट के रूप में 75वें मिनट में उतरे. उन्होंने 88वें मिनट में टीम के लिए छठा गोल किया. उनसे पहले 84वें मिनट में कार्लोस टेवेज़ ने पाँचवाँ गोल किया. |
इससे जुड़ी ख़बरें जर्मनी ने अंतिम क्षणों में पोलैंड को हराया14 जून, 2006 | खेल सउदी अरब-ट्यूनीशिया 2-2 से बराबर14 जून, 2006 | खेल एकतरफ़ा मैच में स्पेन 4-0 जीता14 जून, 2006 | खेल जीत से शुरू हुआ ब्राज़ील का अभियान13 जून, 2006 | खेल पूर्व चैम्पियन गोल करने में फिर नाकाम13 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||