|
एकतरफ़ा मैच में स्पेन 4-0 जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन ने विश्व कप के ग्रुप-एच के एक मुक़ाबले में यूक्रेन को 4-0 से बुरी तरह हरा दिया है. यूक्रेन की टीम फ़ुटबॉल विश्व कप में पहली बार भाग ले रही है. प्रतियोगिता में यह अब तक की सबसे बड़े अंतर की जीत है. लाइपसिग में हुए इस मुक़ाबले में यूक्रेन की टीम दूसरे हाफ़ का ज़्यादातर समय 10 खिलाड़ियों के सहारे ही खेली. मैच रेफ़री ने 47वें मिनट में एक विवादास्पद फ़ैसले में व्लादिसल्वा वाशचुक को न सिर्फ़ लाल कार्ड दिखा कर मैदान से बाहर भेजा, बल्कि यूक्रेन के ख़िलाफ़ एक पेनाल्टी भी दिया. वाशचुक को फ़र्नांडो टोरेस की पैंट खीचने के लिए दंडित किया गया. यह विश्व कप प्रतियोगिता में अब तक का पहला पेनाल्टी था, जिसे स्पेन के डेविड विला ने आसानी से गोल में बदल दिया. इससे पहले विला 17वें मिनट में भी एक फ़्री किक को गोल में बदल चुके थे. नहीं चमके सितारे यूक्रेन की टीम कभी भी मैच में हावी होते नहीं दिखी. स्टार खिलाड़ी आंद्रे शेवचेन्को मैच में फीके रहे. मौसम भी यूक्रेन का साथ नहीं दे रहा था क्योंकि तापमान बढ़ कर 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका था. दूसरी ओर स्पेन के खिलाड़ी इस तरह की मौसमी दशाओं में खेलना का अभ्यस्त रहे हैं. उल्लेखनीय है कि विला को टीम के शुरुआती एकादश में सबसे प्रसिद्ध स्पेनी स्ट्राइकर राउल गोन्ज़ालेज़ की जगह दी गई थी. बाद में राउल को 55 वें मिनट में विला के स्थान पर मैदान में उतारा गया. स्पेन की तरफ़ से पहला गोल मैच के 13वें मिनट में ही तब हुआ जब ज़ाबि अलोंज़ो ने एक कॉर्नर किक पर हेडर के ज़रिए गेंद नेट में डाल दी. टोरेस ने 81वें मिनट में एक मैदानी गोल दाग कर स्कोर 4-0 कर दिया. |
इससे जुड़ी ख़बरें जीत से शुरू हुआ ब्राज़ील का अभियान13 जून, 2006 | खेल पूर्व चैम्पियन गोल करने में फिर नाकाम13 जून, 2006 | खेल दक्षिण कोरिया ने टोगो को 2-1 से हराया13 जून, 2006 | खेल दमदार इटली ने किया घाना को पस्त12 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||