|
जर्मनी ने अंतिम क्षणों में पोलैंड को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतिम क्षणों में ओलिवर नॉविल के किए गोल के सहारे जर्मनी ने विश्व कप के ग्रुप ए के अपने दूसरे मुक़ाबले में पोलैंड को 1-0 से हरा दिया है. डोर्टमंड के खचाखच भरे स्टेडियम में 65 हज़ार दर्शकों के सामने पोलैंड ने जर्मनी का डट कर सामना किया. लग नहीं रहा था कि यही वो टीम है जिसे पहले मैच में इक्वाडोर ने 2-0 से शिकस्त दी थी. यहाँ तक कि अंतिम 15 मिनट के खेल में मात्र 10 खिलाड़ियों के सहारे भी उसने जर्मनी को गोल करने का मौक़ा नहीं दिया. जर्मन खिलाड़ियों की हताशा उस समय खुल कर चेहरे पर आ गई जब एक के बाद एक मिरोस्लाव क्लोज़े और कप्तान माइकल बलाक के शॉट पोलैंड के क्रॉसबार से टकराकर नाकाम हो गए. दोनों शॉट ठीक 90वें मिनट में क्रॉसबार के लगभग एक ही जगह टकराकर लौटे. ऐसा लगने लगा था कि दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर समझौता करने ही वाली है कि इंजरि टाइम के खेल में सब्स्टीच्यूट ओलिवर नॉविल ने दूसरे सब्स्टीच्यूट डेविड ओनडोनकोर के राइटविंग क्रॉस को बिल्कुल निकट से पोलैंड के गोल में लुढ़का दिया. पहले हाफ़ के मौक़े इससे पहले खेल के पहले हाफ़ में पोलैंड में ही जन्मे जर्मनी के दो स्ट्राइकरों क्लोज़े और लुकस पोडोल्स्की को गोल करने के मौक़े लगे थे, लेकिन बात बन नहीं पाई. फ़िलिप लाम के पास को क्लोज़े का 21वें मिनट का हेडर गोल में बदल सकता था. इसी तरह लाम के ही एक पास पर पोडोल्स्की का 35वें मिनट का एक शॉट भी पोलैंड के गोलची आर्थर बोरक द्वारा नाकाम कर दिया गया. क्लोज़े को धक्का देने के कारण 75वें मिनट में रेफ़री ने पोलैंड के मिडफ़िल्डर रादोस्लाव सोबोलेव्स्की को लाल कार्ड दिखा कर बाहर कर दिया. पोलैंड पर जीत के साथ ही जर्मनी के दो मैचों से 6 अंक हो गए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें विश्व कप फ़ुटबॉल: जर्मनी-200605 जून, 2006 | पहला पन्ना एकतरफ़ा मैच में स्पेन 4-0 जीता14 जून, 2006 | खेल जीत से शुरू हुआ ब्राज़ील का अभियान13 जून, 2006 | खेल पूर्व चैम्पियन गोल करने में फिर नाकाम13 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||