BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 14 जून, 2006 को 21:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जर्मनी ने अंतिम क्षणों में पोलैंड को हराया
रैडोम्स्की और बलाक
पोलैंड ने डट कर पड़ोसी जर्मनी का सामना किया
अंतिम क्षणों में ओलिवर नॉविल के किए गोल के सहारे जर्मनी ने विश्व कप के ग्रुप ए के अपने दूसरे मुक़ाबले में पोलैंड को 1-0 से हरा दिया है.

डोर्टमंड के खचाखच भरे स्टेडियम में 65 हज़ार दर्शकों के सामने पोलैंड ने जर्मनी का डट कर सामना किया. लग नहीं रहा था कि यही वो टीम है जिसे पहले मैच में इक्वाडोर ने 2-0 से शिकस्त दी थी.

यहाँ तक कि अंतिम 15 मिनट के खेल में मात्र 10 खिलाड़ियों के सहारे भी उसने जर्मनी को गोल करने का मौक़ा नहीं दिया.

जर्मन खिलाड़ियों की हताशा उस समय खुल कर चेहरे पर आ गई जब एक के बाद एक मिरोस्लाव क्लोज़े और कप्तान माइकल बलाक के शॉट पोलैंड के क्रॉसबार से टकराकर नाकाम हो गए.

दोनों शॉट ठीक 90वें मिनट में क्रॉसबार के लगभग एक ही जगह टकराकर लौटे.

ऐसा लगने लगा था कि दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर समझौता करने ही वाली है कि इंजरि टाइम के खेल में सब्स्टीच्यूट ओलिवर नॉविल ने दूसरे सब्स्टीच्यूट डेविड ओनडोनकोर के राइटविंग क्रॉस को बिल्कुल निकट से पोलैंड के गोल में लुढ़का दिया.

पहले हाफ़ के मौक़े

इससे पहले खेल के पहले हाफ़ में पोलैंड में ही जन्मे जर्मनी के दो स्ट्राइकरों क्लोज़े और लुकस पोडोल्स्की को गोल करने के मौक़े लगे थे, लेकिन बात बन नहीं पाई.

फ़िलिप लाम के पास को क्लोज़े का 21वें मिनट का हेडर गोल में बदल सकता था. इसी तरह लाम के ही एक पास पर पोडोल्स्की का 35वें मिनट का एक शॉट भी पोलैंड के गोलची आर्थर बोरक द्वारा नाकाम कर दिया गया.

क्लोज़े को धक्का देने के कारण 75वें मिनट में रेफ़री ने पोलैंड के मिडफ़िल्डर रादोस्लाव सोबोलेव्स्की को लाल कार्ड दिखा कर बाहर कर दिया.

पोलैंड पर जीत के साथ ही जर्मनी के दो मैचों से 6 अंक हो गए हैं.

जर्मनी-पोलैंड मुक़ाबला
जर्मनी और पोलैंड के बीच फ़ुटबॉल विश्व कप मैच का वर्चुअल रीप्ले देखिए.
ट्यूनीशिया-सउदी अरब
ट्यूनीशिया और सउदी अरब के बीच फ़ुटबॉल विश्व कप मैच का वर्चुअल रीप्ले.
स्पेन-यूक्रेन मुक़ाबला
स्पेन और यूक्रेन के बीच फ़ुटबॉल विश्व कप मैच का वर्चुअल रीप्ले देखिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
विश्व कप फ़ुटबॉल: जर्मनी-2006
05 जून, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>