|
सउदी अरब-ट्यूनीशिया 2-2 से बराबर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ुटबॉल विश्व कप में ट्यूनीशिया और सउदी अरब के बीच मुक़ाबला 2-2 से बराबरी पर छूटा है. ट्यूनीशिया के रादि जैदी ने इंजरि टाइम में गोल कर सउदी अरब के जीत के सपने को तोड़ दिया. म्यूनिख में ग्रुप एच में अपना पहला मैच खेल रही दोनों टीमें शुरू से ही बराबर की लग रही थीं. हालाँकि 23वें मिनट में कॉर्नर शॉट के ज़रिए किए ज़ियाद जज़ीरी के गोल की बदौलत पहले हाफ़ में ट्यूनीशिया ने 1-0 की बढ़त बनी रही. लेकिन दूसरे हाफ़ में ट्यूनीशिया का जैसे एक नई सउदी टीम से मुक़ाबला हुआ. अब सउदी खिलाड़ी पूरे लय-ताल में खेल रहे थे. सउदी अरब के बेहतर खेल का परिणाम भी जल्दी ही दिख गया जब 57वें मिनट में एक शानदार टीम वर्क की बदौलत यासिर अल-खतानी गोल करने में सफल रहे. रोमांचक अंत स्कोर 84वें मिनट तक 1-1 की बराबरी पर ही चल रहा था जब अनुभवी सउदी खिलाड़ी समी अल-जबर ने गोल कर अपनी टीम को आगे कर दिया. जबर ने मैदान में उतरने के डेढ़ मिनट बाद ही गोल कर दिखाया. जबर इससे पहले 1994 और 1998 के विश्व कप मुक़ाबलों में भी सउदी अरब के लिए गोल कर चुके हैं. निर्धारित 90 मिनट की अवधि के बाद भी सउदी अरब की टीम 2-1 से आगे चल रही थी. लेकिन इंजरि टाइम में खेल ख़त्म होने से कुछ सेकेंड पहले रादि जैदी ने 10 मीटर दूर से एक हेडर गोल कर मामला बराबर कर दिया. ग्रुप एच के मैच के इस परिणाम का फ़ायदा यूक्रेन उठा सकती है जिसे पहले मैच में स्पेन ने 4-0 से धुन दिया था. एक-एक मैच के बाद यूक्रेन ग्रुप एच में चौथे नंबर पर है. |
इससे जुड़ी ख़बरें एकतरफ़ा मैच में स्पेन 4-0 जीता14 जून, 2006 | खेल जीत से शुरू हुआ ब्राज़ील का अभियान13 जून, 2006 | खेल पूर्व चैम्पियन गोल करने में फिर नाकाम13 जून, 2006 | खेल दक्षिण कोरिया ने टोगो को 2-1 से हराया13 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||