|
हालैंड ने अगले दौर में जगह पक्की की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलैंड ने आइवरी कोस्ट को 2-1 से हरा कर फ़ुटबॉल विश्व कप के नॉक आउट राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसी के साथ ग्रुप-सी से अर्जेंटीना का भी अंतिम 16 में शामिल होना सुनिश्चित हो गया है. इस ग्रुप से आइवरी कोस्ट और सर्बिया-मॉन्टिनीग्रो नॉक आउट दौर में नहीं जा पाएँगे. हालाँकि अपने तीसरे मैच में दोनों की भिड़ंत होनी है. स्टुटगार्ट में शुक्रवार को शुरू से ही दोनों टीमें आक्रामक मूड में दिखीं. लेकिन गोल करने के मौक़े हॉलैंड को मिले और 26वें मिनट तक उन्हें 2-0 की बढ़त प्राप्त हो गई थी. पहला गोल रॉबिन वान पर्सी ने 23वें मिनट में फ़्री किक के ज़रिए किया. चार मिनट बाद हॉलैंड ने रूड वान निस्टलरॉय के गोल के सहारे बढ़त को 2-0 कर लिया. अफ़्रीकी लड़ाके इसके बाद अफ़्रीकी टीम ने ताबड़तोड़ हमले कर डच रक्षापंक्ति का इम्तहान लिया. और 38वें मिनट में उन्हें बढ़त कम करने का मौक़ा भी मिल गया. बकारी कोन दो डच डिफ़ेंडरों को छकाते हुए तेज़ी से आगे बढ़े. उन्होंने 25 गज की दूरी से एक ताक़तवर शॉट लिया. गेंद डच गोलची को कोई मौक़ा दिए बिना रॉकेट की गति से गोल के ऊपरी कोने में समा गई. डच टीम अपने पिछले ग्यारह मैचों में कोई गोल नहीं खाई थी. बकारी कोन ने उन्हें एक बेहतरीन गोल चखाया. दूसरे हाफ़ में भी आइवरी कोस्ट के खिलाड़ी ज़्यादातर डच हाफ़ में ही रहे. कप्तान डिडियर ड्रोगबा ने 77वें मिनट में एक शानदार हेडर डच गोल की ओर रवाना किया, लेकिन ऐन मौक़े पर पर्सी गेंद की राह में आ गए. अंतिम सेकेंड तक अफ़्रीकी लड़ाके डच गोल पर ताबड़तोड़ हमले करते रहे, लेकिन उन्हें क़ामयाबी नहीं मिल पाई. |
इससे जुड़ी ख़बरें स्वीडन 89वें मिनट के गोल से जीता15 जून, 2006 | खेल इंग्लैंड ने अंतिम 16 में जगह बनाई15 जून, 2006 | खेल इक्वाडोर नॉक आउट दौर में पहुँचा15 जून, 2006 | खेल जर्मनी ने अंतिम क्षणों में पोलैंड को हराया14 जून, 2006 | खेल सउदी अरब-ट्यूनीशिया 2-2 से बराबर14 जून, 2006 | खेल एकतरफ़ा मैच में स्पेन 4-0 जीता14 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||