|
इक्वाडोर नॉक आउट दौर में पहुँचा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इक्वाडोर ने विश्व कप के अपने दूसरे मैच में कोस्टारिका को 3-0 से हराते हुए नॉक आउट दौर में अपनी जगह बना ली है. इक्वाडोर को पहली बार यह उपलब्धि हासिल हुई है. इस मैच के बाद ग्रुप-ए से अगले दौर में जाने वाली टीमों के नाम तय हो गए. इक्वाडोर के अलावा दूसरी टीम है मेज़बान जर्मनी. पोलैंड और कोस्टारिका के अंतिम सोलह में जाने की संभावना पूरी तरह ख़त्म हो गई है. हालाँकि अभी इन्हें एक-एक मैच और खेलने हैं. कोस्टारिका को पहले मैच में जर्मनी ने 4-2 से हराया था, जबकि पोलैंड को पहले मैच में इक्वाडोर ने 2-0 से और दूसरे मैच में जर्मनी ने 1-0 से हराया था. ग्रुप-ए की शीर्ष टीम का फ़ैसला अगले मंगलवार को इक्वाडोर और जर्मनी के बीच होने वाले मुक़ाबले में तय होगा. बुलंद हौसला हैम्बर्ग में गुरुवार को हुए मैच में आठवें मिनट में ही गोल दाग कर इक्वाडोर ने अपने बुलंद इरादे का सबूत दे दिया. कार्लोस टोनोरियो ने लुइस वेलेंसिया के क्रॉसपास पर एक हेडर से यह शानदार गोल किया. टेनोरियो पहले मैच में पोलैंड के ख़िलाफ़ भी एक गोल कर चुके हैं.
हालाँकि इस गोल के मिनट भर बाद ही लुइस मरिन ने टोनेरियो को बुरी तरह चैलेंज किया. और चोटिल टेनोरियो को स्ट्रेचर पर लाद कर मैदान से बाहर लाया गया. वह फिर मैदान में उतरे लेकिन हाफ़ टाइम में उनकी जगह इवान कैविएडेस को सब्स्टीच्यूट किया गया. इक्वाडोर का दूसरा गोल ऑगस्तिन डेलगाडो ने 54वें मिनट में किया. उन्होंने एडिसन मेंडेस के दिए पास पर एक शानदार गोल किया. डेलगाडो का भी यह दो मैचों में यह दूसरा गोल था. जैसे इतने पर भी बात नहीं बन रही हो, मैच के अतिरिक्त इंजरि टाइम में कैविएडेस ने दाहिने साइड से मिले पास पर वॉली शॉट के ज़रिए तीसरा गोल किया. जहाँ तक कोस्टारिका के खेल की बात है तो आठवें मिनट में गोल खाने के बाद उनका आत्मविश्वास बुरी तरह कम हो गया. उसके बाद कोस्टारिका के खिलाड़ी लंबे-लंबे पास खेलते रहे. इस दौरान उन्हें कुछ मौक़े ज़रूर मिले, लेकिन इक्वाडोर के दबाव से वे अंत तक नहीं उबर पाए. |
इससे जुड़ी ख़बरें जीत से शुरू हुआ ब्राज़ील का अभियान13 जून, 2006 | खेल पूर्व चैम्पियन गोल करने में फिर नाकाम13 जून, 2006 | खेल दक्षिण कोरिया ने टोगो को 2-1 से हराया13 जून, 2006 | खेल दमदार इटली ने किया घाना को पस्त12 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||