BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 17 जून, 2006 को 15:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुर्तगाल ने 2-0 से ईरान को मात दी
पुर्तगाल-ईरान
पुर्तगाल ने पिछले 40 सालों में पहली बार विश्व कप के दूसरे दौर में जगह बनाई है.
फ़ुटबॉल विश्व कप के नौंवे दिन के पहले मैच में पुर्तगाल ने ईरान को 2-0 से मात दी है. पुर्तगाल की ओर से डेको और क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गोल दागे.

फ़्रैंकफ़र्ट में मिली इस जीत के साथ ही पुर्तगाल ने आख़िरी 16 में जगह बना ली है. पुर्तगाल ने पिछले 40 सालों में पहली बार विश्व कप के दूसरे दौर में जगह बनाई है.

जबकि ईरान अगले दौर में जगह बनाने में नाकामयाब रहा.

पुर्तगाल आख़िरी बार 1966 में फ़ुटबॉल विश्व कप के दूसरे दौरे में पहुँचा था.

पहला गोल

मैच के पहले हॉफ़ में पुर्तगाल और ईरान की टीमें गोल नहीं कर सकीं.पहले हाफ़ में ईरान ने पुर्तगाल की टीम को भरपूर टक्कर दी.

ब्राज़ील मूल के खिलाड़ी डिको को पहले हाफ़ में गोल करने का मौका तो मिला लेकिन ईरान के इब्राहिम मिर्ज़ापुर ने डेको की इस कोशिश को नाकाम कर दिया.

पहला गोल दागने के लिए पुर्तगाल को 62वें मिनट तक का इंतज़ार करना पड़ा. खेल के 62वें मिनट में लुई फ़िगो के पास पर डेको ने बेहतरीन गोल दागा और ईरान के गोलकीपर इस गोल को बचान में विफल रहे.

पहले गोल के बाद ईरान के कोच ब्रेंको इवाकोविच ने अपनी टीम में बदलाव किया. मेहरज़द मदानची को रसूल खातिबी की जगह लाया गया. लेकिन ईरान की टीम को कोई सफलता नहीं मिली.

इसके बाद 78 वें मिनट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए दूसरा गोल कर दिया.

मौके गवाए

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 78वें मिनट में पुर्तगाल के लिए गोला दागा

पुर्तगाल के मिडफ़ील्ड खिलाड़ी फ़िगो और क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैच में ईरान की टीम को लगातार परेशान किया.

92 वें मिनट में ईरान पुर्तगाल पर एक गोल करने में सफल हो सकता था लेकिन जावेद नेखुआम के शॉट को ऑफ़साइड करार दे दिया गया.

खेल ख़त्म होते-होते एक बार लगा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ईरान पर एक और गोल कर दिया है लेकिन उनके शॉट को भी ऑफ़साइड करार दे दिया गया.

पुर्तगाल ने जीत तो हासिल की लेकिन फ़ुटबॉल के खेल पर अपनी मज़बूत पकड़ को पुर्तगाल की टीम मैच में कुछ ज़्यादा भुना नहीं पाई.

मैच में रेफ़री ने पुर्तगाल के तीन और ईरान के चार खिलाड़ियों को बुक किया जिसमें डेको भी शामिल थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>