|
अमरीका- इटली मैच 1-1 से ड्रॉ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इटली और अमरीका के बीच हुआ रोमांचक फ़ुटबॉल विश्व कप मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा है. इटली की ओर से एलबर्तो जिलारडिनो ने गोल किया और दूसरा गोल इस नतीजे के बाद अब ग्रुप ई के सभी देशों के लिए अगले दौर में जाने के दरवाज़े खुले हैं. पहला हाफ़ घाना को हरा कर इटली ने विश्व कप अभियान की विजयी शुरूआत की थी लेकिन अमरीका के ख़िलाफ़ मैच में लगा कि इटली अमरीका के अनुशासित खेल के लिए तैयार ही नहीं थी. इटली के फ़्रांसचेस्को टोटी को खेल के पाँचवे मिनट में ही पीला कार्ड दिखा दिया गया. खेल के 15 वें और 16वें मिनट में अमरीका के बॉबी कॉनवे को गोल करने के मौके मिले लेकिन दोनों ही मौके गवा दिए. 16वें मिनट में उन्होंने बहुत ऊँचाई पर शॉट मारा और गोल नहीं हो सका. इसके बाद 21वें मिनट में पिरलो ने एलबर्तो जिलारडिनो को पास दिया और जिलारडिनो ने अमरीकी गोलकीपर केलर को चकमा देते हुए गोल दाग दिया. एलबर्तो जिलारडिनो ने अमरीकी रक्षा पंक्ति को पार करते हुए ये गोल किया. लेकिन 1-0 की ये बढ़त ज़्यादा देर बरकरार नहीं कर पाई. 27वें मिनट में यही गोल निर्णायक साबित हुआ क्योंकि इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. दूसरा हाफ़
दूसरे हाफ़ में अमरीका ने इटली की एक न चलने दी. दूसरे हाफ़ में मैदान पर इटली के 10 खिलाड़ी थे और अमरीका के नौ. लेकिन अमरीका के खिलाड़ी डटे रहे और इटली को जीत से दूर रखा. 52वें मिनट में अमरीकी खिलाड़ी कार्लोस अपने ही टीम पर गोल करते करते बचे. अमरीका के गोलकीपर केसी केलर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 73वें और 79वें मिनट में दो गोल बचाए. किसी विश्व कप में सिर्फ़ चौथी बार ही ऐसा हुआ है कि मैच के दौरान तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया हो. इटली के रॉसी और मैक्ब्राइड के भिडंत के बाद मैक्ब्राइड घायल हो गए और उनके मुँह से खून निकलने लगा. इसके बाद रॉसी को बाहर कर दिया गया. इसके अलावा अमरीका के पाबलो मैसत्रोएनी को फ़ाउल के लिए और ऐडी पोप को दो बार बुक किए जाने के बाद बाहर किया गया. |
इससे जुड़ी ख़बरें घाना ने चेक गणराज्य को हरा हैरान किया17 जून, 2006 | खेल पुर्तगाल ने 2-0 से ईरान को मात दी17 जून, 2006 | खेल हालैंड ने अगले दौर में जगह पक्की की16 जून, 2006 | खेल अर्जेंटीना ने सर्बिया-मॉन्टिनीग्रो को रौंदा16 जून, 2006 | खेल स्वीडन 89वें मिनट के गोल से जीता15 जून, 2006 | खेल इंग्लैंड ने अंतिम 16 में जगह बनाई15 जून, 2006 | खेल इक्वाडोर नॉक आउट दौर में पहुँचा15 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||