BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 जून, 2006 को 18:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्राज़ील जीता, दूसरे दौर मे जगह पक्की
एड्रियानो
एड्रियानो ने ब्राज़ील के लिए पहला गोल किया
फ़ुटबॉल विश्व कप मुकाबले में ब्राज़ील ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दिया है. ब्राज़ील के लिए एड्रियानो और फ़्रेड ने गोल किए.

इस जीत के साथ ही ब्राज़ील ने दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है.

ब्राज़ील ने मैच ज़रूर जीता लेकिन कमज़ोर समझे जाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खेल के पहले हाफ़ में अपने प्रतिद्वंद्वी को काफ़ी परेशान किया.

ब्राज़ील के लिए ये जीत उतनी आसान नहीं रही जितनी की उसके प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे. मैच में एक बार फिर रेनाल्डो का खेल बहुत ज़्यादा प्रभावित नहीं कर सका.

बराबरी पर छूटा पहला हाफ़

खेल के पहले हाफ़ में विश्व विजेता ब्राज़ील की टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम की रक्षा पंक्ति ने खूब परेशान किया.

ब्राज़ील को पहला बेहतरीन मौका खेल के तीसरे मिनट में ही मिला जब रोनाल्डो ने गेंद को अपनी छाती पर बैलेंस किया और फिर काका को दी. लेकिन गेंद गोल क्षेत्र में नहीं गई.

पहले हाफ़ के आख़िर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई.

एड्रियानो का कमाल

पहले हाफ़ में ब्राज़ील को परेशान करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे हाफ़ में थकी हारी नज़र आई.

दूसरा हाफ़ शुरू हुए अभी चार मिनट ही हुए थे कि गेंद रोनाल्डो के कब्ज़े में आ गई. देखते ही देखते तीन ऑस्ट्रेलियाई डिफ़ेंडरों ने उन्हें घेर लिया.

लेकिन रेनाल्डो ने ख़ूबसूरती से गेंद एड्रियानो को दे दी जिन्होंने गोल दागने में ज़रा भी चूक नहीं की.

खेल के 56वें मिनट में स्कोर बराबर करने का ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छा मौका आया. ब्राज़ील के गोलकीपर डीडा के हाथ से गेंद फिसल गई थी लेकिन हैरी केवैल गोल नहीं कर पाए.

रोनाल्डो फिर प्रभावहीन रहे

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ब्राज़ील से काफ़ी मशक्कत करवाई

इस बीच रोनाल्डो की जगह ब्राज़ील की ओर से रोबिन्यो को लाया गया. रोनाल्डो का प्रदर्शन प्रभावहीन ही रहा और ब्राज़ील के कोच कार्लोस एल्बर्तो के साथ उनकी तीखी बहस भी हुई.

76वें मिनट में ब्राज़ील को गोल करने का एक अच्छा मौका मिला जो उसने गवाँ दिया.

ऑस्ट्रेलिया को भी गोल के मौके मिले. एक अच्छा मौका हाथ से तब निकल गया जब मार्क विदुका ने गोल करने की कोशिश में गेंद को नेट को ऊपर पहुँचा दिया.

ब्राज़ील भले ही खेल में 1-0 से आगे था लेकिन जीत तब तक अनिश्चित लग रही थी जब तक 89वें मिनट में फ़्रेड ने दूसरा गोल नहीं किया.

रोबिन्यो का शॉट मार्क श्ववार्ज़र से टकराया जिसके बाद गोलोपोस्ट से टकराकर गेंद फ़्रेड के पास आ गई. और फ़्रेड ने बड़ी आसानी से उसे गोल में बदल दिया.

इस दूसरे गोल के साथ ही ब्राज़ील की जगह आख़िरी 16 में पक्की हो गई.

ब्राज़ील ब्राज़ील और ऑस्ट्रेलिया
देखिए ब्राज़ील और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का वर्चुअल रीप्ले.
जापानजापान और क्रोएशिया
देखिए जापान और क्रोएशिया के बीच मैच का वर्चुअल रीप्ले.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>