BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 जून, 2006 को 16:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जर्मनी 3-0 से जीता, क्लोसे के दो गोल
जर्मनी
जर्मनी की टीम इक्वाडोर के ख़िलाफ़ मैच में शुरू से ही हावी रही
फ़ुटबॉल विश्व कप के 12वें दिन हुए मैच में जर्मनी ने इक्वाडोर को 3-0 से रौंद दिया है.

जर्मनी की ओर से मिरोसलाव क्लोसे ने दो गोल किए. इस तरह वर्ल्ड कप में वे अब तक चार गोल कर चुके हैं.

वैसे जर्मनी और इक्वाडोर की टीमें आख़िरी 16 में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुकी हैं.

इस मैच की अहमियत ये रही कि इक्वाडोर के ख़िलाफ़ जीतने के बाद जर्मनी ग्रुप ए में पहले नंबर पर आ गया है.

अब जर्मनी का मुकाबला स्वीडन से होगा.

क्लोसे ने किया कमाल

क्लोसे जर्मनी विश्व कप में अब तक चार गोल कर चुके हैं

इक्वाडोर के ख़िलाफ़ मैच में जर्मनी खेल में शुरू से ही हावी रहा.

जर्मनी के खिलाड़ी क्लोसे ने मैच में अपने खतरनाक इरादे शुरुआत में ही स्पष्ट कर दिए जब उन्होंने तीसरे ही मिनट में गोल कर दिया.

लेकिन गोल दागने की क्लोसे की भूख केवल एक गोल से ही शांत होने वाली नहीं थी.

जब पहला हाफ़ ख़त्म होने वाला था, तो 42वें मिनट में जर्मनी के कप्तान के पास पर क्लोसे ने खाली गोलक्षेत्र में गेंद डालकर दूसरा गोल किया.

पहले हाफ़ मे 2-0 से पिछड़ने के बाद इक्वाडोर फिर खेल में वापसी नहीं कर सका.

विश्व कप 2006 में क्लोसे के खाते में कुल चार गोल हैं. पिछले विश्व कप में उन्होंने पाँच गोल किए थे.

जर्मनी शीर्ष पर

इक्वाडोर ने इस मैच में अपने पाँच खिलाड़ियों को विश्राम दिया था और इसका असर इक्वाडोर के खेल पर देखा जा सकता था.

पूरे मैच के दौरान इक्वाडोर की टीम के प्रदर्शन को देखकर ये नहीं लगा कि वे जीतने के लिए मैदान में उतरे हैं.

दूसरे हाफ़ में जर्मनी के लिए गोल करने का श्रेय गया स्ट्राइकर लुकास पुडोल्सकी को. 57वें मिनट में उन्हें मिडफ़ील्डर शनाइडर से बेहतरीन पास मिला और पुडोल्सकी ने गोल दाग दिया.

दूसरे हाफ़ में 66 वें मिनट के बाद इक्वाडोर को क्लोसे रूपी खतरे का सामना नहीं करना पड़ा. क्लोसे की जगह टॉर्सटन फ़्रिंग्स को लाया गया.

लेकिन इसके बाद भी इक्वाडोर की मुश्किलें कम नहीं हुईं.

तीसरा गोल होने के बाद तो जैसे मैच बिल्कुल ही एक तरफ़ा हो गया. मैच के आख़िरी चंद मिनटों में इक्वाडोर को फ़्री किक मिली लेकिन वो इसका फ़ायदा नहीं उठा सका.

इस तरह जर्मनी ने मैच 3-0 से अपने नाम कर लिया. जर्मनी के बाद इक्वाडोर ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहा है.

फ़ैनजर्मनी और इक्वाडोर
देखिए जर्मनी और इक्वाडोर के बीच मैच का वर्चुअल रीप्ले.
फ़ैनपोलैंड और कोस्टारिका
देखिए कोस्टारिका और पोलैंड बीच मैच का वर्चुअल रीप्ले.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>