BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 जून, 2006 को 18:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूक्रेन ने सऊदी अरब को 4-0 से रौंदा
यूक्रेन
सउदी अरब के ख़िलाफ़ मैच में यूक्रेन पूरी तरह खेल के दौरान हावी रहा
विश्व कप मुकाबले के एच ग्रपु के लिए हुए मैच में यूक्रेन ने सऊदी अरब को 4-0 से करारी शिकस्त दी है.

अपने पिछले मैच में स्पेन के हाथों 4-0 से धुलने के बाद इस मैच में यूक्रेन ने कोई चूक नहीं की.

इस जीत के बाद अब अगले दौर में पहुँचने की यूक्रेन की उम्मीद एक बार फिर बढ़ गई है.

यूक्रेन शुरू से ही खेल में सऊदी अरब पर हावी रहा.पूरे खेल के दौरान यूक्रेन के खिलाड़ी धैर्यपूर्ण लेकिन जोशीले अंदाज़ में नज़र आए.

यूक्रेन की ओर से आंद्रेय रुसोल, सरी रेबरोव, आंद्रेय शेवचेन्को और मैक्सिम कालिनीचेन्को ने एक-एक गोल किया.

दमदार शुरूआत

खेल शुरू हुए केवल तीन मिनट ही हुए थे कि यूक्रेन के डिफ़ेंडर आंद्रेय रुसोल ने यूक्रेन के लिए पहला गोल भी कर दिया. ये विश्व कप में यूक्रेन का पहला गोल था.

रुसोल ने सऊदी अरब के गोलकीपर मुबारक ज़ैद की दोनों टाँगे के बीच में से गेंद को गोलक्षेत्र में भेज दिया. सऊदी अरब के खेमें में शुरू से ही घबराहट झलक रही थी.

ख़ासकर फ़िसलन वाले हैमबर्ग के मैदान पर सऊदी अरब को काफ़ी दिक्कत हुई. जबकि यूक्रेन के खिलाड़ियों की शैली के हिसाब ये मैदान मददगार साबित हुआ.

24 वें मिनट में सऊदी अरब के खाते में एक गोल जा सकता था जब उसके खिलाड़ी दोखी के एक शॉट की दिशा यूक्रेन के रूसोल के घुटने लगने से बदल गई. गेंद गोलक्षेत्र में जाते जाते बची.

पहला हाफ़ ख़त्म होते-होते यूक्रेन के सरी रेबरोव ने दूसरा गोल भी कर दिया. ताइमोचुक ने रेबरोव को गेंद दी और रेबरोव ने बेहतरीन शॉट लगाते हुए गोल कर दिया.

इस गोल को बचाने के चक्कर में सऊदी अरब के गोलकीपर ज़ैद फ़िसल गए. पूरे मैच में ज़ैद का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा.

सऊदी अरब का फ़ीका प्रदर्शन

आंद्रेय शेवचेन्को का मैच में प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा है

हाफ़ टाइम के बाद खेल में वापसी करने की सऊदी अरब की उम्मीदों को उस समय धक्का लगा जब चेल्सी क्लब की ओर से खेलने वाले आंद्रेय शेवचेन्को ने तीसरा गोल दाग दिया.

शेवचेन्को ने कालिनीचेन्को की फ़्री किक पर गोल किया था. मैच में कालिनीचेन्को ने सऊदी अरब की टीम को काफ़ी परेशान किया.

यूक्रेन का चौथा गोल कालिनीचेन्को के ही नाम रहा. खेल ख़त्म होने में छह मिनट बचे थे कि कालिनीचेन्को ने सऊदी अरब के गोलकीपर को चकमा देते हुए गोल दाग दिया.

सऊदी अरब की टीम ने खेल के बीच में अब्दुलअज़ीज़ खतरान को मैदान पर उतारा. इसके बाद टीम कुछ हद तक आक्रामक रुख़ के साथ खेली भी लेकिन यूक्रेन के लिए कोई खतरा नहीं बन सकी.

इस तरह सऊदी अरब को यूक्रेन के हाथों 4-0 से मात खानी पड़ी. अगर अगले मैच में यूक्रेन ट्यूनीशिया को हरा देता है तो वो दूसरे दौर में पहुँच जाएगा.

जबकि अगर सऊदी अरब प्रतियोगिता में बने रहना चाहता है तो उसे अपने अगले मैच में स्पेन को हराना होगा.

फ़ैनसऊदी अरब और यूक्रेन
देखिए सऊदी अरब और यूक्रेन के बीच मैच का वर्चुअल रीप्ले.
फ़्रांसस्विट्ज़रलैंड और टोगो
देखिए स्विट्ज़रलैंड और टोगो के बीच मैच का वर्चुअल रीप्ले.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>