BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 जून, 2006 को 15:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्विट्ज़रलैंड की टोगो पर 2-0 से जीत
एलेक्ज़ेंडर फ़्राई
एलेक्ज़ेंडर फ़्राई ने अपनी टीम के लिए पहला गोल किया
फ़ुटबॉल विश्व कप के 11वें दिन हुए पहले मैच में स्विट्ज़रलैंड ने टोगो को 2-0 से मात दी है.

इस जीत के साथ ही अगले दौर में पहुँचने के लिए स्विट्ज़रलैंड ने अपनी दावेदारी मज़ूबत कर ली है.

स्विट्ज़रलैंड 12 साल बाद विश्व कप में खेल रहा है और 1994 के बाद से उसने विश्व कप में पहली बार गोल किया है.

जबकि टोगो का विश्व कप अभियान इस हार के साथ समाप्त हो गया.

स्विट्ज़रलैंड की ओर से एलेक्ज़ेंडर फ़्राई और ट्रैनक्विलो बार्नेटो ने गोल किए.

पहला हाफ़

पहले हाफ़ में दोनों ही टीमों ने अच्छी शुरुआत की. खेल के शुरू में लग रहा था कि टोगो की टीम स्विट्ज़रलैंड के लिए बड़ा खतरा बन सकती है.

लेकिन 16वें मिनट में स्विट्ज़रलैंड के एलेक्ज़ेंडर फ़्राई ने गोल दागकर अपने देश को खेल के शुरू में ही बढ़त दिला दी. उन्होंने बार्नेटो के पास को गोल में बदला.

पहले हाफ़ में टोगो को भी मौके मिले लेकिन स्विट्ज़रलैंड के गोलकीपर पास्कल गोल बचाने में कामयाब रहे.

पहले दौर के खेल में टोगो ने एक पेनल्टी की अपील भी की जिसे रेफ़री ने ठुकरा दिया.

स्विट्ज़रैलंड मज़बूत स्थिति में

टोगो के कुछ खिलाड़ियों ने स्वीट्ज़रलैंड को बीच-बीच में परेशान किया

खेल में पहला गोल दागने के बाद तो खेल स्विट्ज़रलैंड के पक्ष में होता चला गया.

अपने कप्तान जॉँ- पाल अबालो और डिफ़ेंडर लुडोविच की ग़ैर मौजूदगी में टोगो की टीम कई बार लड़खड़ाती हुई नज़र आई.

हालांकि टोगो के फ़ॉरवर्ड खिलाड़ी एमैनुयल अदीबेओर और मोहम्मद कादेर ने स्विट्ज़रलैंड की रक्षा पंक्ति को कई बार घेरा.

दूसरे हाफ़ में स्विट्ज़रलैड को गोल करने का एक मौका तब मिला जब रेफ़ाएल विकी ने बार्नेटो को गेंद दी लेकिन उनके शॉट को टोगो के गोलकीपर कोस्सी अगास्सा ने लपक लिया.

एक बार एलेक्ज़ेंडर फ़्राई का शॉट टोगो के किसी खिलाड़ी से जा टकराया और गेंद गोल क्षेत्र से दूर चली गई.

स्विट्ज़रलैंड ने गोल का एक और मौका तब गवाँया जब याकिन के शॉट को टोगो के गोलकीपर ने बचा लिया.

अगर स्विट्ज़रलैंड ने ये मौके गवाएँ न होते तो वो और भी बड़े अंतर से टोगो को हरा सकता था.

खेल के 88वें मिनट में एलेक्ज़ेंडर फ़्राई को बदला गया. और इसके तुरंत बाद ट्रैनक्विलो बार्नेटो ने स्विट्ज़रलैंड के लिए दूसरा गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया.

इस जीत के बाद स्विट्ज़रलैंड और दक्षिण कोरिया ग्रुप जी के शीर्ष पर हैं. दोनों के चार अंक हैं.

फ़्रांसस्विट्ज़रलैंड और टोगो
देखिए स्विट्ज़रलैंड और टोगो के बीच मैच का वर्चुअल रीप्ले.
फ़्रांसफ़्रांस-दक्षिण कोरिया
देखिए फ़्रांस-दक्षिण कोरिया के बीच मैच का वर्चुअल रीप्ले.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>