|
स्पेन की खेल में वापसी, मैच 3-1 से जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सोमवार को हुए फ़ुटबॉल मुकाबलों में से सबसे दिलचस्प मैच में स्पेन ने ट्यूनीशिया को 3-1 से हरा दिया. मैच के पहले हाफ़ में 1-0 से पिछड़ने के बाद स्पेन ने ज़बरदस्त वापसी की और ट्यूनीशिया के ख़िलाफ़ 3-1 से जीत दर्ज की. इसके साथ ही स्पेन ने आख़िरी 16 में भी जगह पक्की कर ली. स्पेन के लिए फ़र्नांडो टोर्रेस ने दो गोल किए जबकि रॉल ने एक गोल किया. ट्यूनीशिया के लिए जौहर मनारी ने गोल दागा. स्पेन को मिला शुरूआती झटका मैच शुरू होने के आठ मिनट बाद ही ट्यूनीशिया ने सबको हैरत में डालते हुए स्पेन के ख़िलाफ़ गोल कर दिया. गोल जौहर मनारी ने किया. हालांकि इसके लिए उन्हें ज़ायद जाज़ीरी का शुक्रिया अदा करने चाहिए जिन्होंने पेनल्टी क्षेत्र में अच्छा खेला और इसके बाद गेंद मनारी के पास चली गई. जब मनारी ने शॉट लगाया तो पहली बार स्पेन के गोलकीपर ने गोल बचा लिया लेकिन मनारी ने दोबारा शॉट लगाकर गोल कर दिया. पहले हाफ़ में गेंद ज़्यादातर समय स्पेन के पास ही रही लेकिन इसके बावजूद पहले हाफ़ में स्पेन कोई गोल नहीं कर सका. खेल के दौरान हुई बारिश ने स्पेन की मुश्किलें और बढ़ा दीं. फ़र्नांडो का कमाल
दूसरा हाफ़ शुरू होने के बाद भी स्पेन गोल के लिए तरसता रहा और एक बार लगा कि ट्यूनीशिया कोई बड़ा उल्टफेर कर सकता है. इसी बीच रॉल को लुई गार्सिया की जगह लाया गया और स्पेन के कोच का ये फ़ैसला सही साबित हुआ. खेल के 72वें मिनट में रॉल ने स्पेन के लिए गोल कर मैच 1-1 पर बराबर कर दिया. खेल में स्पेन का ये पहला गोल था तो रियाल मैड्रिड के स्ट्राइकर रॉल का पिछले साल 19 अक्तूबर के बाद से ये पहला गोल रहा. बस एक बार स्पेन का खाता खुलने की देर थी, उसके बाद तो फ़र्नांडो टोर्रेस ने अपनी टीम के लिए दो गोल दाग डाले. खेल के 76वें मिनट में फ़र्नांडो टोर्रेस ने स्पेन के लिए दूसरा गोल किया. इसके बाद 89में मिनट में भी फ़र्नांडो ने शॉट लगाया जिसे ट्यूनीशिया के गोलकीपर बचा ले गए. लेकिन फ़र्नांडो ने हार नहीं मानी और अगले ही मिनट स्पेन के लिए तीसरा गोल कर डाला. इस तरह 1-0 से पीछे चल रहे स्पेन ने आख़िर में मैच 3-1 से जीत लिया. |
इससे जुड़ी ख़बरें यूक्रेन ने सऊदी अरब को 4-0 से रौंदा19 जून, 2006 | खेल स्विट्ज़रलैंड की टोगो पर 2-0 से जीत19 जून, 2006 | खेल दक्षिण कोरिया-फ़्रांस मैच 1-1 पर ड्रॉ18 जून, 2006 | खेल ब्राज़ील जीता, दूसरे दौर मे जगह पक्की18 जून, 2006 | खेल गोलरहित ड्रॉ रहा जापान-क्रोएशिया मैच18 जून, 2006 | खेल अमरीका- इटली मैच 1-1 से ड्रॉ17 जून, 2006 | खेल घाना ने चेक गणराज्य को हरा हैरान किया17 जून, 2006 | खेल पुर्तगाल ने 2-0 से ईरान को मात दी17 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||