|
पोलैंड ने 2-1 से मैच जीत नाक बचाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ुटबॉल विश्व कप में ग्रुप ए के लिए हुए मैच में पोलैंड ने कोस्टारिका को 2-1 से हरा दिया.पोलैंड की ओर से दोनों गोल बोसाकी ने किए. वैसे पोलैंड और कोस्टारिका की टीमें विश्व कप से पहले ही बाहर हो चुकी हैं. और इस लिहाज़ से ये मैच उपचारिकता मात्र था. लेकिन ये जीत पोलैंड के कोच को थोड़ी राहत ज़रूर पहुँचाएगी जिन्हें पोलैंड फ़ुटबॉल टीम के खराब प्रदर्शन के बाद से काफ़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है. विश्व कप शुरू होने से पहले ग्रुप ए में से अगले दौर में जाने के लिए जर्मनी और पोलैंड के नाम आगे चल रहे थे. पोलैंड की जीत मैच में सबसे पहले कोस्टारिका ने गोल कर 1-0 से बढ़त ली. 25वें मिनट में कोस्टारिका के स्ट्राइकर रोनाल्ड गोमेज़ ने अपने बाएँ पैर से ज़बरदस्त फ़्री किक मारी और गोल कर दिया. लेकिन इसके आठ मिनट बाद ही पोलैंड के बोसाकी ने अपने देश के लिए गोल कर स्कोर 1-1 पर बराबर कर दिया. हालांकि इस गोल के होने में कोस्टारिका के गोलकीपर की ग़लती का हाथ ज़्यादा रहा. हाफ़ टाइम से पहले पोलौंड को गोल करने का एक ज़बरदस्त मौका मिला लेकिन गेंद गोलपास्ट के बाहर चली गई. दूसरे हाफ़ तक स्टेडियम में गर्मी थोड़ी बढ़ गई थी और इसका असर कुछ देर तक खेल पर भी दिखा. पर दूसरे हाफ़ के मध्य में पोलैंड के बोसाकी ने दूसरा गोल कर खेल को रोचक बना दिया. इसके बाद पोलैंड खेल में ज़्यादातर समय हावी रहा हालांकि इस बात की उम्मीद बनी रही कि कोस्टारिका गोल कर सकता है. खेल के अंतिम क्षणों में उस समय लगा कि कोस्टारिका मैच ड्रॉ करवा लेगा जब वानचोपे ने दमदार शॉट लगाया लेकिन वे ऑफ़साइड थे. आख़िर में स्कोर रहा 2-1 और पोलैंड जर्मनी विश्व कप का अपना आख़िरी मैच जीतने में सफल रहा. |
इससे जुड़ी ख़बरें स्पेन की खेल में वापसी, मैच 3-1 से जीता19 जून, 2006 | खेल यूक्रेन ने सऊदी अरब को 4-0 से रौंदा19 जून, 2006 | खेल स्विट्ज़रलैंड की टोगो पर 2-0 से जीत19 जून, 2006 | खेल दक्षिण कोरिया-फ़्रांस मैच 1-1 पर ड्रॉ18 जून, 2006 | खेल ब्राज़ील जीता, दूसरे दौर मे जगह पक्की18 जून, 2006 | खेल गोलरहित ड्रॉ रहा जापान-क्रोएशिया मैच18 जून, 2006 | खेल अमरीका- इटली मैच 1-1 से ड्रॉ17 जून, 2006 | खेल घाना ने चेक गणराज्य को हरा हैरान किया17 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||