|
इंग्लैंड-स्वीडन मैच 2-2 से ड्रॉ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड और स्वीडन के बीच मंगलवार को हुआ विश्व कप मैच 2-2 से बराबर रहा. इंग्लैंड के लिए जो.कोल और स्टीवेन जेरार्ड ने गोल किए तो स्वीडन के लिए मार्कस ऑलबैक और हेनरिक लारसन ने. मंगलवार को हुए विश्व कप मुकाबलों में से इंग्लैंड-स्वीडन मुकाबला सबसे दिलचस्प रहा. मैच में कभी इंग्लैंड का पलड़ा भारी नज़र आया तो कभी स्वीडन खेल में आगे बढ़ता नज़र आया. और अंत में मुकाबला बराबरी का रहा. पहला हाफ़
इंग्लैंड के लिए पहले हाफ़ की शुरुआत बुरी खबर से हुई. खेल के दो मिनट बाद ही माइकल ओवन घायल हो गए और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. पहले करीब 20 मिनट तक तो इंग्लैंड को गेंद हासिल करने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा लेकिन फिर धीरे-धीरे इंग्लैंड के खेल में निखार आता गया. वेन रूनी ने कुछ अच्छे पास दिए. जबकि जो.कोल ने 21वें मिनट में दमदार शॉट लगाया लेकिन शॉट कुछ ज़्यादा ही ऊँचा था. 34वें मिनट में जो.कोल को गोल करने का एक और मौका मिला. उन्होंने अपनी बाईं तरफ़ से गेंद ली और दाएँ पैर से शॉट लगाया. स्वीडन के गोलकीपर इसाकसन ने गोल बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन विफल रहे. इस तरह जो.कोल की बदौलत पहले हाफ़ में इंग्लैंड को अहम बढ़त मिल गई. इस गोल के बाद पहले हाफ़ में ज़्यादातर समय इंग्लैंड ही छाया रहा. दूसरे हाफ़ में स्वीडन छाया पहले हाफ़ में पिछड़ने के बाद स्वीडन ने दूसरे हाफ़ में अपनी कमर कसनी शुरू कर दी और नतीजा भी देखने को मिला. खेल के 51वें मिनट में मार्कस ऑलबैक ने इंग्लैंड की रक्षा पंक्ति को चकमा देते हुए गेंद सीधे गोलक्षेत्र में पुहँचा दी .विश्व कप के इतिहास में ये 2000वां गोल था. खेल के 56वें मिनट में इंग्लैंड के रियो फ़र्डिनेंड की जगह सोल कैंपबेल को लाया गया. और 69वें मिनट में वेन रूनी की जगह मैदान पर स्टीवन जेरार्ड को उतारा गया.और आगे चलकर ये फ़ैसला सही साबित हुआ. मैच ड्रॉ
खेल के दूसरे हाफ़ में इंग्लैंड के प्रदर्शन में पहले हाफ़ वाला दम देखने को नहीं मिला. मैच 1-1 से बराबर था और दोनों खेमों में थोड़ा तनाव देखा जा सकता था. 82वें मिनट में इंग्लैंड के कप्तान बेकम को अपनी टीम को आगे करने का मौका मिला लेकिन उन्होंने गवाँ दिया. इसके बाद 85वें मिनट में इंग्लैंड के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई जब स्टीवन जेरार्ड ने जो.कोल के क्रॉस पर गोल दाग दिया. लेकिन ये खुशी ज़्यादा देर तक नहीं रही. स्वीडन के हेनरिक लारसन ने अपनी टीम को हार से बचाते हुए 90वें मिनट में गोल दाग दिया. इंग्लैंड पिछले 38 सालों में स्वीडन को मात नहीं दे पाया है और इस बार भी उसका सपना अधूरा रह गया. इंग्लैंड को 2-2 से ड्रॉ पर ही संतोष करना पड़ा. मैच ड्रॉ होने के बावजूद इंग्लैंड ने ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया है और उसका अगला मैच इक्वाडोर से होगा. जबकि स्वीडन को अपना अगला मैच जर्मनी से खेलना पड़ेगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें जर्मनी 3-0 से जीता, क्लोसे के दो गोल20 जून, 2006 | खेल पोलैंड ने 2-1 से मैच जीत नाक बचाई20 जून, 2006 | खेल स्पेन की खेल में वापसी, मैच 3-1 से जीता19 जून, 2006 | खेल यूक्रेन ने सऊदी अरब को 4-0 से रौंदा19 जून, 2006 | खेल स्विट्ज़रलैंड की टोगो पर 2-0 से जीत19 जून, 2006 | खेल दक्षिण कोरिया-फ़्रांस मैच 1-1 पर ड्रॉ18 जून, 2006 | खेल ब्राज़ील जीता, दूसरे दौर मे जगह पक्की18 जून, 2006 | खेल गोलरहित ड्रॉ रहा जापान-क्रोएशिया मैच18 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||