|
पेस-नवरातिलोवा की जोड़ी दूसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी ओपन टेनिस के पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले के पहले ही दौर में बाहर हो चुके लिएंडर पेस ने मिक्स्ड डबल्स में अच्छी शुरुआत की है. मिक्स्ड डबल्स में लिएंडर पेस और अमरीका की मार्टिना नवरातिलोवा की जोड़ी दूसरे दौर में पहुँच गई है. हालाँकि गुरुवार को ही सानिया मिर्ज़ी महिलाओं के डबल्स मुक़ाबले के पहले दौर में ही बाहर हो गईं. लेकिन भारत के लिए राहत की बात ये रही कि पुरुष डबल्स के पहले दौर में ही बाहर हो चुके लिएंडर पेस ने मिक्स्ड डबल्स में अनुभवी मार्टिना नवरातिलोवा के साथ पहले दौर का मैच जीत लिया. पेस और नवरातिलोवा की सातवीं वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने सिर्फ़ 52 मिनट में ही फ़्रांस की तातियाना गोलोविन और फ़्रैबिस सैन्तोरो की जोड़ी को मात दे दी. पेस और नवरातिलोवा ने पहला सेट 6-3 से और दूसरा सेट 6-2 से जीता. अब दूसरे दौर में उनका मुक़ाबला स्पेन की वर्जीनिया रुआनो पास्कल और ऑस्ट्रेलिया के स्टीफ़ेन हस की जोड़ी से होगा. पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले में लिएंडर पेस और सर्बिया-मान्टिनेग्रो के नेनाद ज़िमोनजिच की जोड़ी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई थी. लेकिन भारत के ही महेश भूपति और चेक गणराज्य के मार्टिन डैम की जोड़ी ने पहले दौर में जीत के साथ उम्मीद बनाए रखी है. पहले दौर में पेस और ज़िमोनजिच की जोड़ी के सामने थी अमरीकी जोड़ी एमेर डेलिक और जेफ़ मॉरिसन की. लेकिन मैच एकतरफ़ा नहीं था. दोनों सेट टाई ब्रेकर पर गए. पेस और ज़िमोनजिच पहले सेट में स्कोर को टाई ब्रेकर तक को ले गए. लेकिन टाई ब्रेकर में हार गए. पहला सेट क़रीबी रहा और टाई ब्रेकर में भी स्कोर 8-6 रहा यानी कड़ा मुक़ाबला. लेकिन हार जाने के बाद जैसे पेस और ज़िमोनजिच थोड़े निराश हो गए. दूसरा सेट भी ज़बरदस्त रहा और यह सेट भी टाई ब्रेकर में गया. लेकिन इस बार टाई ब्रेकर में मुक़ाबला एकतरफ़ा रहा और पेस-ज़िमोनजिच की जोड़ी 7-6 (8-6), 7-6 (7-2) से हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||